RCB की टीम को लगा बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अचानक किया ब्रेक लेने का ऐलान


Sophie Devine

Image Source : PTI
सोफी डिवाइन: क्रिकेट से अचानक लिया ब्रेक लेने का फैसला।

विमेंस प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल के तीसरे सीजन का आगाज 14 फरवरी से होगा जिसको शुरू होने में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है। इसी बीच डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को एक बड़ा झटका उनकी स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी सोफी डिवाइन के रूप में लगा है। सोफी ने 25 जनवरी को अचानक क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है, जिसमें वह न्यूजीलैंड में चल रहे घरेलू सीजन के बाकी बचे मैचों में भी खेलते हुए नहीं दिखाई देंगी।

आरसीबी ने सोफी डिवाइन के फैसला का किया समर्थन

न्यूजीलैंड क्रिकेट की तरफ से जारी किए गए बयान में सोफी डिवाइन के क्रिकेट से ब्रेक लेने की जानकारी को साझा किया गया। सोफी के इस फैसले को लेकर वेलिंग्टन और इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने उनका समर्थन किया है। आरसीबी की टीम ने हालांकि आगामी विमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन के लिए सोफी के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है। वहीं सोफी डिवाइन भविष्य में फिर से मैदान पर वापसी करेंगी या नहीं इसका फैसला सही समय पर न्यूजीलैंड क्रिकेट की तरफ से लिया जाएगा। डिवाइन अभी सुपर स्मैश में वेलिंग्टन टीम की तरफ से खेल रही थी जिसमें उन्होंने 5 मैचों में जहां 8 विकेट हासिल किए थे तो वहीं सिर्फ 38 रन बनाने में कामयाब हो सकी थी।

सोफी डिवाइन टी20 वर्ल्ड कप 2024 से लगातार खेल रहीं थी

साल 2024 में खेले गए महिला टी20 वर्ल्ड कप से लेकर अब तक सोफी डिवाइन लगातार खेलते हुए दिख रहीं थी, जिसमें उन्होंने वर्ल्ड कप के बाद भारत में हुई वनडे सीरीज में खेला और इसके बाद वह महिला बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉर्चर्स टीम की तरफ से खेलने उतरी और दिसंबर के आखिर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में भी कीवी महिला स्क्वाड का हिस्सा थी। न्यूजीलैंड क्रिकेट की तरफ से सामने आए बयान में उन्होंने साफ किया कि वह सोफी को एक बेहतर ब्रेक देना चाहते हैं जिससे वह पूरी तरह से फिट होकर ही प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी करें। साल 2024 में जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला टीम ने विमेंस प्रीमियर लीग के खिताब को अपने नाम किया था तो उसमें सोफी ने अहम भूमिका अदा की थी जिसमें उन्होंने 136 रन बनाने के साथ 10 मैचों में 6 विकेट भी हासिल किए थे।

ये भी पढ़ें

अश्विन ने की बड़ी भविष्यवाणी, यह खिलाड़ी भारत के लिए जल्द करेगा T20I में वापसी

IND vs ENG: वरुण चक्रवर्ती ने बताया अपने सफलता का राज, कही ये बड़ी बात

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *