Samsung Galaxy S25 सीरीज की प्री-बुकिंग हुई शुरू, अभी किया ऑर्डर तो मिलेंगे कई बेनिफिट्स


samsung, Samsung Galaxy S25 Series, Galaxy S25 Series, Mobile, tech news in Hindi, Samsung Galaxy

Image Source : फाइल फोटो
सैमसंग ने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज में भर-भर कर एआई फीचर्स उपलब्ध कराए हैं।

सैमसंग ने हाल ही में अपनी नई फ्लैगशिप सीरीज Samsung Galaxy S25 5G सीरीज को लॉन्च किया है। इसमें कंपनी ने बाजार में तीन फोन पेश किए हैं जिसमें Galaxy S25, Galaxy S25 Plus और Galaxy S25 Ultra 5G शामिल हैं। अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिगं रहे हैं तो आपको बता दें कि सैमसंग के इन नए स्मार्टफोन्स की प्री बुकिंग शुरू हो गई है।

सैमसंग ने अपनी Galaxy S25 5G सीरीज में एक से बढ़कर एक एआई फीचर्स से लैस किया है। नई स्मार्टफोन सीरीज आपको कई तरह के नए एक्सपीरियंस देने वाली है। आप अब सीरीज के किसी भी स्मार्टफोन को सभी बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से प्री ऑर्डर कर सकते हैं। 

Samsung Galaxy S25 प्री बुकिंग ऑफर्स

सैमसंग ग्राहकों को Galaxy S25 सीरीज के लिए प्री बुकिंग पर कुछ धमाकेदार प्री ऑर्डर डील्स भी ऑफर कर रही है। अगर आप  गैलेक्सी S25 अल्ट्रा की प्री बुकिंग करते हैं तो आपको 21000 रुपये के बेनेफिट्स मिलेंगे। वहीं अगर आप  गैलेक्सी S25 या फिर  गैलेक्सी S25 प्लस की प्री बुकिंग करते हैं तो आपको 11 हजार रुपये और 12 हजार रुपये के बेनेफिट्स मिलेंगे। इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी एस25 प्लस को आपको  9 महीने की नो-कॉस्ट EMI पर 7,000 रुपये का कैशबैक ले सकते हैं। 

Samsung Galaxy S25 5G की कीमत और सेल डेट

सैमसंग ने Galaxy S25 को दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया है। इसमें 12GB+256GB की कीमत 80,999 रुपये है। वहीं इसके 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 92,999 रुपये है। अगर गैलेक्सी एस 25 की बात करें तो इसमें भी आपको दो स्टोरेज वेरिएंट मिलते हैं। इसमें 12GB+256GB की कीमत 99,999 रुपये है, वहीं इसके 12+512GB वेरिएंट की कीमत 1,11,999 रुपये है।

samsung Galaxy S25 Ultra में ग्राहकों को तीन वेरिएंट मिलते हैं। इसमें 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 1,29,999 रुपये, 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएं की कीमत 1,41,999 रुपये और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 12GB + 1TB वाले मॉडल की कीमत  1,65,999 रुपये है। आपको बता दें कि सैमसंग के लेटेस्ट स्मार्टफोन की सेल भारत में 7 फरवरी 2025 से शुरू होगी।

यह भी पढ़ें- Airtel के 90 दिन वाले प्लान ने दी बड़ी राहत, फ्री कॉलिंग के साथ मिलेंगे कई बेनिफिट्स





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *