Sky Force मूवी देख रही लड़की थिएटर में ही रो पड़ी, वीर पहाड़िया के कैरेक्टर ने किया इमोशनल


Sky Force फिल्म देख रो पड़ी लड़की

Image Source : SOCIAL MEDIA
Sky Force फिल्म देख रो पड़ी लड़की

अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स बड़े पर्दे पर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म की स्टोरी काफी इमोशनल है। फिल्म की कहानी इंडियन एयरफोर्ट के एक जाबांज पायलट की है, जो  1965 की जंग में लापता हो गए थे। फिल्म में इस कैरेक्टर को वीर पहाड़िया ने निभाया है। विंग कमांडर ओपी तनेजा के कैरेक्टर को अक्षय कुमार ने निभाया है। फिल्म को देखने के लिए पब्लिक OTT का चक्कर छोड़ सिनेमाघरों तक पहुंच रही है। लोगों का कहना है कि ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होगी। 

फिल्म देख रोने लगी लड़की

बता दें कि, Sky Force मूवी से वीर पहाड़िया ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है। सोशल मीडिया पर भी फिल्म को लेकर एक से बढ़कर एक लोगों के रिएक्शन वीडियो सामने आ रहे हैं। लोगों ने वीर पहाड़िया की शानदार एक्टिंग की खूब तारीफ की है। हाल में फिल्म को लेकर सिनेमाघर से एक रिएक्शन वीडियो सामने आया है। जिसमें एक लड़की को स्काई फोर्स मूवी को देख रोना आ गया। वह सिनेमाघर में ही बैठे-बैठे रोने लगती है। वीडियो में लड़की को फूट-फूटकर रोते हुए देखा जा सकता है। उसके दोस्त उसे चुप कराने की कोशिश कर रहे हैं। वीडियो में उसके दोस्तों को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि लड़की वीर पहाड़िया के कैरेक्टर को देख रोने लगी थी।

लोगों ने लड़की के आंसू का उड़ाया मजाक

वीडियो को इंस्टाग्राम पर @_adultgram_ नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों ने देखा और हजारों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- भाई लड़की रोने लगी, उसे पॉपकॉर्न दिला दे, मैं पेटीएम कर दे रहा हूं। दूसरे ने लिखा- 150 रुपए काट इसके ओवरएक्टिंग के। तीसरे ने लिखा- रोने के लिए कितने पैसे मिले हैं दीदी को। चौथे ने लिखा- कितना भी प्रोमोशन कर लो, देखने तो देवा ही जाऊंगा, अगले हफ्ते।

ये भी पढ़ें:

रशियन गर्ल सांप के साथ कर रही थी खिलवाड़, अचानक नाक पर कर दिया हमला, फिर जो हुआ Video में देखें

नहीं छूट रही थी सिगरेट की लत, छोड़ने के लिए शख्स ने पिंजरे में बंद किया अपना सिर





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *