उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव में भाजपा की शानदार जीत
उत्तराखंड में नगर निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की है और मेयर के 11 पदों में से 10 पर जीत हासिल कर लिया है। इसके साथ ही भाजपा ने नगरपालिका परिषदों और नगर पंचायतों में भी अपना दबदबा बरकरार रखा है। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि भाजपा ने प्रदेश में मेयर की 11 सीट में से 10 पर जीत दर्ज की, जबकि एक अन्य सीट निर्दलीय के खाते में गई है। हालांकि मतगणना अभी भी जारी है और रिजल्ट पूरा आने में अभी और समय लग सकता है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि शनिवार को शुरू हुई मतगणना अभी भी जारी है और प्रदेश के सभी 100 नगर निकायों के नतीजे आने में अभी और समय लग सकता है। बता दें कि प्रदेश में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग 23 जनवरी को हुई थी। प्रदेश में 11 नगर निगमों, 43 नगर पालिकाओं और 46 नगर पंचायतों के लिए मतपत्रों के जरिये चुनाव हुए थे, जिसमें 65.4 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।
मेयर पद के लिए 72 प्रत्याशियों समेत चुनाव में कुल 5,405 उम्मीदवारों ने विभिन्न पदों के लिए अपनी किस्मत आजमाई थी। भाजपा ने देहरादून, ऋषिकेश, काशीपुर, हरिद्वार, रूड़की, कोटद्वार, रुद्रपुर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और हल्द्वानी में मेयर पद पर जीत हासिल की, जबकि निर्दलीय के खाते में गई एकमात्र मेयर सीट पौड़ी जिले की श्रीनगर रही।
भाजपा के टिकट पर मेयर पद पर इन्हें मिली जीत
देहरादून में सौरभ थपलियाल
ऋषिकेश में शंभु पासवान
काशीपुर में दीपक बाली
हरिद्वार में किरन जायसवाल
रूड़की में अनीता देवी
कोटद्वार में शैलेंद्र रावत
रुद्रपुर में विकास शर्मा
अल्मोड़ा में अजय वर्मा
पिथौरागढ़ में कल्पना देवलाल
हल्द्वानी में गजराज बिष्ट
श्रीनगर में मेयर पद पर निर्दलीय प्रत्याशी आरती भंडारी विजयी रहीं।
सीएम धामी ने विजयी प्रत्याशियों को दी बधाई
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जीते प्रत्याशियों को बधाई दी कहा, “निकाय चुनाव में विजयी सभी प्रत्याशियों को हार्दिक शुभकामनाएं। जनता जनार्दन ने अपने आशीष से सुयोग्य जनप्रतिनिधियों का चयन कर प्रदेश के विकास में अहम भूमिका निभाई है। अब यह सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का कार्य है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में विकास को गति दें और व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें।”
जीत से उत्साहित भाजपा, कांग्रेस का नहीं खुला खाता
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा, नगर निकाय चुनावों का परिणाम केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों की नीतियों और योजनाओं पर जनता की एक और मुहर है। उन्होंने कहा, “ये परिणाम 2027 में होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों में भाजपा की लगातार तीसरी जीत का ट्रेलर हैं।”
बता दें कि वर्ष 2018 में पिछले नगर निकाय चुनावों में दो मेयर सीटों को अपने नाम काम करने वाली कांग्रेस इस बार एक भी सीट नहीं जीत पाई। नगर पालिकाओं में भी कांग्रेस पार्टी भाजपा और निर्दलीयों से पीछे रही और तीसरा स्थान ही हासिल कर पाई।
(इनपुट-भाषा)