कैसे बनाए जाते हैं बड़े-बड़े समुद्री जहाज, आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर कर दिखाया इंजीनियरिंग का बेहद ही खास नमूना


क्रूज शिप

Image Source : SOCIAL MEDIA
क्रूज शिप

समुद्र की लहरों को चीरते हुए बड़े-बड़े समुद्री जहाजों को आपने देखा ही होगा। ये जहाज इतने बड़े होते हैं कि चाहे तो इन पर पूरी-पूरी एक कॉलोनी बसाई जा सकती है। इन जहाजों पर हर एक चीज का इंतजाम होता है। लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि आखिर इतने बड़े-बड़े जहाजों का निर्माण कैसे होता होगा। कौन बनाता होगा, इतना बड़ा जहाज। शायद सोचा भी हो लेकिन इन्हें बनते हुए तो शायद ही आपने कभी देखा होगा। 

ऐसे बनकर तैयार होते हैं पानी के बड़े-बड़े जहाज

अगर आपने इन बड़े-बड़े जहाजों को बनते हुए नहीं देखा और आप देखना चाहते हैं तो आपका ये सपना आनंद महिंद्रा ने पूरा कर दिया है। उन्होंने अपने X हैंडल से एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक बड़े से क्रूज शिप को बनाते हुए दिखाया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉकयार्ड में एक बड़ से बेसयार्ड को कुछ छोटे-छोटे जहाज खींच कर डॉकयार्ड में ले आ रहे हैं। जिसके बाद उस बेस पर एक-एक कर पहले से बने हुए इमारतों को उनके सही जगहों पर क्रेन के सहारे रखा जा रहा है। ऐसे ही करते-करते एक बड़े से क्रूज शिप का निर्माण हो जाता है। क्रूज शिप के बनने के बाद उसके ऊपर डेंटिंग-पेंटिंग का काम किया जाता है। जब जहाज पूरी तरह से तैयार हो जाता है तब उसे डॉकयार्ड से बाहर निकाला जाता है।

वीडियो को शेयर करते हुए महिंद्रा ने कैप्शन में लिखा है- “क्रूज जहाज का निर्माण कैसे किया जाता है। जिस तरीके से इन्हें बनाया जाता है, वह बेहद दिलचस्प है। जिस तरह के ‘निर्माण’ से मैं परिचित हूँ, उससे यह बहुत ही अलग है। मुझे लगता है कि बच्चे और युवा जो भी लेगो के एक्सपर्ट हैं। वे इस तरह के निर्माण करने में महारत हासिल कर पाएंगे।” इस वीडियो को हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है।

ये भी पढ़ें:

मुंह में दिया थप्पड़ ही थप्पड़, गलती- स्कूटी सवार लड़की ने ठोक डाली थी अंकल की बाइक, देखें Video

नए लुक में दिखे IITian बाबा, भगवा वस्त्र छोड़ शर्ट-पैंट में आए नजर, Video हुआ वायरल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *