नए लुक में दिखे IITian बाबा, भगवा वस्त्र छोड़ शर्ट-पैंट में आए नजर, Video हुआ वायरल


शर्ट-पैंट में दिखे IITian बाबा

Image Source : SOCIAL MEDIA
शर्ट-पैंट में दिखे IITian बाबा

महाकुंभ 2025 में सोशल मीडिया पर सारी लाइम्लाइट इन दो लोगों ने चुरा ली। एक IITian बाबा ने तो दूसरी मोनालिसा ने। मेन कोर मीडिया से लेकर यूट्यूबरों की भीड़ इन्हें अपने कैमरों में कैद करने के इनके चारों तरफ चक्कर काटते रहे। हर रोज इनके साथ नए-नए अपडेट के साथ इनकी खबरें सामने आती रही। ऐसे में IITian बाबा को लेकर एक और नया अपडेट सोशल मीडिया पर इन दिनों देखने को मिल रहा है। जिसमें एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के साथ उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा। 

नए अवतार में नजर आएं IITian बाबा

दरअसल, हमने IITian बाबा को महाकुंभ में भगवा वस्त्र धारण किए और लंबी-लंबी दाढ़ी में देखा था। लेकिन इस वायरल वीडियो में IITian बाबा एक नए लुक और अलग ही अवतार में नजर आ रहे हैं। वीडियो में वे भगवा वस्त्र छोड़ शर्ट-पैंट और एक स्वेटर में दिख रहे हैं। वीडियो में IITian बाबा के साथ दिख रहा सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर उनसे यह कहते हुए नजर आ रहा है कि आज आप अलग अवतार में दिखा रहे हैं। शर्ट-पैंट में आप बहुत सुंदर लग रहे हैं। इसके जवाब में बाबा उससे यह कह रहे हैं कि मैं कृष्ण हूं तो सुंदर कौन लगेगा। सबसे सुंदर तो मैं ही हूं ना। कृष्ण हमेशा सुंदर दिखते हैं।

वीडियो को इंस्टाग्राम पर @maniacroushan नाम के यूजर ने शेयर किया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है। बता दें कि, हाल में ही कुछ दिन पहले IITian बाबा ने शेविंग करा ली थी, जिसके बाद उनका नया लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। अब उन्होंने अपने आप को थोड़ा और अपग्रेड कर लिया है और इस बार वे शर्ट-पैंट पहने नजर आ रहे हैं। IITian बाबा को लेकर बहुत सारी कंट्रोवर्सी भी सामने आई है। अभी कुछ दिन पहले ही उन्हें जूना अखाड़े से बाहर निकाल दिया गया। उसके बाद एक संन्यासी ने उन पर कई तरह के आरोप लगाएं। जिसमें उन्होंने IITian बाबा अभय सिंह को ढोंगी और नशेड़ी बताया। IITian बाबा अभय सिंह को लेकर लोगों के भी तरह-तरह के विचार हैं। कई लोग उन्हें नशेड़ी बता रहे हैं तो कई लोग उन्हें अवसाद से ग्रस्त इंसान बता रहे हैं, जो अपना रास्ता भटक चुका है।

ये भी पढ़ें:

भाभी का उजड़ा सुहाग, घर में पड़ा रहा भाई का शव, फिर भी ननद बनाती रही रील, Video शेयर कर लोगों को सिखाई दुनियादारी

बिना मिक्सर इस निंजा टेक्निक से बनाएं लहसुन और मिर्ची की चटनी, Video देख लोगों ने कुछ यूं किया रिएक्ट





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *