बिहार के भोजपुर जिले में एक पांचवी क्लास की बच्ची के साथ एक 60 साल के वृद्ध ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। मामला भोजपुर जिले के गिद्दा गांव की है, जहां की रहने वाली मासूम नाबालिग छात्रा के साथ उसी गांव के एक 60 वर्षीय वृद्ध ने जबरन घर ले जाकर दुष्कर्म किया और फिर मारपीट कर धमकी दी और भगा दिया। बताया जा रहा है कि आज सुबह गिद्धा गांव स्थित बालिका मध्य विद्यालय में पढ़ने वाली पांचवी क्लास की छात्रा जब अपने घर से स्कूल के झंडोत्तोलन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकली तो रास्ते में उसके गांव के ही एक वृद्ध ने नशे की हालत में उसे धर दबोचा और अपने जबरन उठाकर अपने घर ले गया। घर में वृद्ध ने बच्ची के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया और फिर मारपीट कर भगा दिया।
दुष्कर्म के बाद दी जान से मारने की धमकी
इतना ही नहीं, दुष्कर्म और मारपीट के साथ ही बुजुर्ग ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी और कहा कि अगर वह इस घटना के बारे में किसी को बताएगी तो वह उसकी जान ले लेगा। घटना के बाद घऱ पहंची बच्ची ने अपनी मां को रो रोककर पूरी घटना के बारे में बताया। बच्ची काफी डरी हुई थी। घटना का पता चलने के बाद गांव में काफी देर तक हंगामा होता रहा। हंगामे की सूचना मिलने पर स्थानीय गिद्धा पुलिस गांव में पहुंची और आरोपी 60 वर्षीय वृद्ध को हिरासत में ले लिया। जबकि पीड़ित बालिका को जांच के लिए आरा सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने उसकी जांच की है।
पुलिस ने कही ये बात
पुलिस का मानना है कि चिकित्सकों की रिपोर्ट के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि बालिका के साथ वाकई बलात्कार हुआ है या नहीं। जबकि बालिका के परिजन और बालिका खुद बता रही है कि उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया है। जबकि पीड़ित पीड़िता की मां ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को सरकार से फांसी की सजा देने की मांग की है।
(आरा से मनीष सिंह की रिपोर्ट)