विवियन डीसेना-करणवीर मेहरा
‘बिग बॉस 18’ के रनर-अप विवियन डीसेना की सक्सेस पार्टी ने खूब चर्चा बटोरी। जहां बिग बॉस सीजन 18 के लगभग सभी कंटेस्टेंट्स मौजूद रहे तो वहीं विनर करण वीर मेहरा और उनके दोस्त चुम दरांग, शिल्पा शिरोडकर और दिग्विजय राठी समेत कुछ अन्य लोगों को पार्टी में नहीं बुलाया था। इस पार्टी में करण को इनवाइट नहीं करने की वजह बताते हुए विवियन डीसेना की पत्नी नूरन ने खुलासा किया है। उन्होंने पैपराजी से बात करते हुए इस मामले पर पहली बार चुप्पी तोड़ी और बताया कि इसमें विवियन की कोई गलती नहीं है। उन्होंने यह सरप्राइज पार्टी होस्ट की थी।
विवियन की पार्टी में क्यों नहीं दिखे करणवीर
‘मधुबाला’ फेम विवियन डीसेना की पत्नी नूरन एली ने खुलासा कर दिया है कि उन्होंने बिग बॉस 18 के विनर करणवीर को पार्टी में क्यों इनवाइट नहीं किया था। हाल ही में पैप्स से बातचीत करते हुए, नूरन एली ने बताया कि उन्होंने अपने पति की सफलता का जश्न मनाने के लिए पार्टी रखी थी और उन्होंने ही लोगों को इनवाइट किया। विवियन डीसेना की पत्नी ने कहा, ‘मैंने करण को इनवाइट नहीं किया क्योंकि यह एक सरप्राइज पार्टी थी। मैंने उन लोगों को इनवाइट किया जो हमें पसंद करते हैं। बस इतनी सी बात है।’ बिग बॉस सीजन 18 खत्म हो गया, लेकिन विवियन और करणवीर के बीच दोस्त-दुश्मनी वाला गेम अभी तक चल रहा है।
विवियन और करणवीर की दोस्ती में दरार
जो लोग नहीं जानते हैं उन्हें बात दें कि करणवीर मेहरा और चुम दरांग ने मीडिया को बताया था कि उन्हें विवियन की पत्नी नूरन एली की होस्ट की गई पार्टी में इनवाइट नहीं किया गया था। वहीं दिग्विजय राठी को इनवाइट किया गया था, लेकिन वह अपनी पर्सनल प्रॉब्लम की वजह से नहीं जा पाए। श्रुतिका अर्जुन और गुणरत्न सदावर्ते को छोड़कर ‘बिग बॉस 18’ के सभी कंटेस्टेंट्स विवियन डीसेना की पार्टी में शामिल हुए। ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ फेम विशाल पांडे, ‘बिग बॉस 17’ की अंकिता लोखंडे, विक्की जैन और मुनव्वर फारुकी भी वहां मौजूद थे। बता दें कि बिग बॉस के घर के अंदर भी विवियन और करण का रिश्ता ठीक नहीं था।