चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इस तारीख से मिलेंगे टिकट, इतने कम रुपए में उठा सकेंगे मैच का लुत्फ


चैंपियंस ट्रॉफी

Image Source : GETTY
चैंपियंस ट्रॉफी

Champions Trophy 2025 Tickets: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फैंस को ब्रेसब्री से इंतजार है, क्योंकि 8 साल बाद ये बड़ा टूर्नामेंट दोबारा होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, लेकिन इसे हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा। जहां टीम इंडिया के सभी मुकाबले यूएई की धरती पर होंगे। पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सभी मैच कराची, रावलपिंडी और लाहौर के मैदान पर खेले जाएंगे। अब पाकिस्तान में होने वाले सभी मैचों के लिए टिकट कब से मिलेंगे इस बारे में जानकारी सामने आई है। 

28 जनवरी से मिलेंगे टिकट

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के जो मैच पाकिस्तान में होने हैं। उन सभी के लिए टिकट पाकिस्तानी समय अनुसार दोपहर 2 बजे से 28 जनवरी से मिलने शुरू होंगे। क्रिकेट फैंस दूसरे सेमीफाइनल सहित 10 मैचों के टिकट खरीदने के लिए राजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। पाकिस्तान में होने वाले मैचों के लिए सामान्य टिकट 1000 पाकिस्तानी रुपए से शुरू होगी। जबकि प्रीमियम सीटिंग की टिकट 1500 पाकिस्तानी रुपए से उपलब्ध होगी। यानी के फैंस को कम रुपए में ही स्टेडियम में जाकर मैच देखने का मौका मिल सकेगा। 

1996 के बाद पाकिस्तान करेगा ICC टूर्नामेंट होस्ट

आईसीसी के चीफ कॉमरशियल ऑफिसर अनुराग दहिया ने कहा कि हम आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए आधिकारिक टिकटों की बिक्री का ऐलान करते हुए रोमांचित हैं। यह पाकिस्तान में क्रिकेट के लिए एक अहम क्षण है, जो 1996 के बाद अपने पहले ICC टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है।

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं टिकट

चैंपियंस ट्रॉफी के डायरेक्टर सुमैर अहमद सैयद ने कहा कि किफायती टिकट की कीमत यह बताती है कि सभी फील्ड के फैंस इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट का हिस्सा बन सकें, जिससे यह क्रिकेट प्रेमियों की सभी पीढ़ियों के लिए एक उत्सव बन जाएगा। हमने टिकटों को ना केवल किफायती बल्कि आधिकारिक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और पूरे पाकिस्तान में 100 से अधिक आउटलेट्स के माध्यम से सुलभ भी बना दिया है। भारत के मैचों के लिए टिकटों की जानकारी बाद में उपलब्ध कराई जाएगी। 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ग्रुप स्टेज: 

ग्रुप ए: पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश

ग्रुप बी: ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान

यह भी पढ़ें: 

हारने के बाद शान मसूद की हुई घनघोर बेइज्जती, पाकिस्तानी कप्तान से पूछ लिया ऐसा तीखा सवाल

रणजी ट्रॉफी के अगले मुकाबले में टीम इंडिया के इन धुरंधरों का खेलना मुश्किल, अब इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे सीरीज

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *