पवन सिंह और चांदनी सिंह के ‘बबुआन’ से हिला यूट्यूब, 65 करोड़ से ज्यादा मिले व्यूज


Pawan Singh

Image Source : INSTAGRAM
पवन सिंह के गाने ने यूट्यूब पर उड़ाया गर्दा

पवन सिंह रोमांटिक सॉन्ग: बिहार और यूपी के बाद अब बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री और दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह ने अपने नए गाने ‘बबुआन’ से यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है। इस गाने ने लॉन्च होते ही दर्शकों का दिल जीत लिया है जो सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा में बना हुआ है। पवन सिंह की आवाज और शिल्पी राज ने इस गाने की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए हैं। चांदनी सिंह के बोल्ड और खूबसूरत अंदाज ने इस गाने को और भी स्पेशल बना दिया है। इस गाने के बोल हैं ‘बबुआन’ और दमदार आवाज के कारण यह गाना फैंस के बीच धमाल मचा रहा है।

बबुआन को मिले करोड़ों व्यूज

पवन सिंह रोमांटिक सॉन्ग में चांदनी सिंह के शानदार डांस मूव्स और खूबसूरत अंदाज ने इसे सुपरहिट बना दिया है। उनका अंदाज गाने में एकदम परफेक्ट लग रहा है और लोग उनके लुक के दीवाने हो गए हैं। गाने के वीडियो को यूट्यूब पर लॉन्च होते ही खूब व्यूज मिलने लगे। ‘बबुआन’ को यूट्यूब पर 4 महीने में 65 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। पवन सिंह और शिल्पी राज की जोड़ी हमेशा से ही दर्शकों की पहली पसंद रही है और इस गाने में उनकी केमिस्ट्री ने दर्शकों को खूब लुभाया है।

पवन सिंह की सूर्यवंशम के गाने मचाया तहलका

गाने के बोल मशहूर गीतकार विजय चौहान और आर.आर. शायरी ने लिखे हैं, जबकि संगीत शुभम एस.बी.आर. ने दिया है। भोजपुरी फिल्म ‘सूर्यवंशम’ के लिए गए इस गाने को रोहित सिंह ने निर्देशित किया है। इस फिल्म के निर्माता निशांत उज्ज्वल हैं और इसे रजनीश मिश्रा ने लिखा और निर्देशित किया है। पवन सिंह की फिल्म ‘सूर्यवंशम’ अगस्त में रिलीज हुई और दर्शकों बहुत पसंद आई थी। फिल्म की कहानी, निर्देशन और गाने ने इस फिल्म को खास बना दिया। पवन सिंह के चाहने वालों के लिए यह गाना और फिल्म दोनों ही हिट साबित हुआ। अगर आप भोजपुरी गानों और फिल्मों के दीवाने हैं तो पवन सिंह की जबरदस्त परफॉर्मेंस और चांदनी सिंह के शानदार डांस वाले गाने ‘बबुआन’ को अपने प्लेलिस्ट में भी शामिल कर सकते हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *