‘पुष्पा 2’ ओटीटी पर इस ट्विस्ट के साथ होगी रिलीज, 23 मिनट का ये सीन हिंदी में नहीं होगा स्‍ट्रीम


Pushpa 2

Image Source : INSTAGRAM
पुष्पा 2 ओटीटी पर धमाका करने को तैयार

‘पुष्पा 2: द रूल’ एक तेलुगु भाषा की एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें अल्लू अर्जुन ने पुष्पा राज, रश्मिका मंदाना ने श्रीवल्ली और फहाद फासिल ने एसपी भंवर सिंह का करिदार निभाया है। यह फिल्म 5 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट में जगह बना ली। यह फिल्म भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई। अब ‘पुष्पा 2’ ओटीटी पर जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली है, लेकिन हिंदी ऑडियंस के लिए एक दुखद खबर भी है। पुष्‍पा 2 द रूल रीलोडेड वर्जन को लेकर नई अपडेट सामने आई है।

पुष्पा 2: द रूल कब और कहां देखें?

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की यह फिल्म 30 जनवरी, 2025 को रिलीज होने वाली है। यह नेटफ्लिक्स पर तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और तमिल में देखने को मिलेगी। सुकुमार के डायरेक्‍शन में बनी ‘पुष्‍पा 2’ का हाल ही में 10 जनवरी को मेकर्स ने रीलोडेड वर्जन थ‍िएटर्स में रिलीज किया था, लेकिन पुष्‍पा 2 द रूल रीलोडेड वर्जन ओटीटी पर हिंदी में रिलीज नहीं होगा। अगर आपको 23 मिनट का यह सीन देखना है तो फिर से सिनेमाघरों में ये फिल्म देखे जाना होगा। साल 2021 में रिलीज ‘पुष्‍पा: द राइज’ की सीक्‍वल फिल्‍म ‘पुष्‍पा 2: द रूल’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए है। करीब दो महीने से यह फिल्‍म सिनेमाघरों में धमाकेदार कमाई कर रही है। ऐसे में सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि अब ओटीटी पर दस्तक देते ही क्या धमाका करेगी।

पुष्पा 2 का ये सीन नहीं होगा हिंदी में स्‍ट्रीम

‘पुष्पा 2’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। ओटीटी रिलीज की घोषणा करते हुए पोस्टर में लिखा है, ‘वो इंसान, वो कहानी और अब ब्रांड पुष्पा का राज शुरू होने वाला है! देखें पुष्पा 2 का रीलोडेड वर्जन। जिसमें 23 मिनट का एक्स्ट्रा फुटेज होगा, जल्द ही नेटफ्लिक्स पर तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में उपलब्ध होगा।’ दर्शकों को हिंदी भाषा में यह फिल्म देखने के लिए कुछ दिन और इंतजार करना पड़ सकता है।

पुष्पा 2 की कास्ट और प्रोडक्शन

अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल के अलावा भी कई बेहतरीन किरदार हैं। फिल्म में जगपति बाबू को केंद्रीय मंत्री कोगतम वीरा प्रताप रेड्डी, जगदीश प्रताप बंडारी को केसवा, धनंजय को जाली रेड्डी, शनमुख को जक्का रेड्डी के रूप में दिखाया गया है। फिल्म सुकुमार द्वारा लिखित और निर्देशित है। नवीन येरनेनी ने मैथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स के तहत यलमांचिली रविशंकर के साथ फिल्म का निर्माण किया है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *