मुंबई के इस कॉलेज को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मच गया हडकंप; बाद में निकली अफवाह


मुंबई के KES कॉलेज को मिली बम विस्फोट की धमकी

Image Source : KES COLLEGE WEBSITE
मुंबई के KES कॉलेज को मिली बम विस्फोट की धमकी

मुंबई के एक कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, मुंबई के केईएस कॉलेज बम विस्फोट की धमकी मिली। पुलिस ने बताया कि कॉलेज को उसके आधिकारिक ईमेल आईडी पर बम की धमकी वाला ईमेल मिला। कॉलेज कांदिवली पश्चिम में स्थित है। मुंबई पुलिस ने तुरंत स्थिति की जांच के लिए एक टीम कॉलेज भेजी। पुलिस ने बताया कि छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल सक्रिय कर दिए गए हैं। जांच में यह एक अफवाह निकली।

मुंबई के एक कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की खबर सामने आई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई के केईएस कॉलेज बम विस्फोट की धमकी मिली। पुलिस ने बताया कि कॉलेज को उसके आधिकारिक ईमेल आईडी पर बम की धमकी वाला ईमेल मिला। कॉलेज कांदिवली पश्चिम में स्थित है।  मुंबई पुलिस ने तुरंत स्थिति की जांच के लिए एक टीम कॉलेज भेजी। लेकिन जांच में यह एक अफवाह निकली। 

जांच के दौरान कुछ भी नहीं मिला संदिग्ध

एक अधिकारी ने बताया कि कांदिवली के एक स्कूल के प्रशासन को एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसे भेजने वाले ने खुद के अफजल गिरोह से जुड़े होने का दावा करते हुए कहा कि कैंपस में बम रखा है। अधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने बम निरोधक दस्तों और खोजी कुत्तों की मदद से कांदिवली एजुकेशन सोसाइटी (केईएस) स्कूल और जूनियर कॉलेज में गहन तलाशी ली, लेकिन उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और बाद में ईमेल को एक अफवाह करार दिया गया।

जोगेश्वरी-ओशिवारा क्षेत्र के एक स्कूल में भी हुई थी ऐसी घटना

अधिकारी के मुताबिक 23 जनवरी को जोगेश्वरी-ओशिवारा क्षेत्र के एक स्कूल में भी ऐसी ही घटना हुई थी। उन्होंने बताया कि उस विद्यालय को भी इसी तरह का एक ईमेल मिला था, जिसे भेजने वाले ने दावा किया था कि अफजल गिरोह के सदस्यों ने स्कूल कैंपस में विस्फोटक लगा रखे हैं। उन्होंने बताया कि यह धमकी भी अफवाह निकली। (With PTI Input)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *