2012 में रणजी ट्रॉफी मैच में इस खिलाड़ी के अंडर खेले थे कोहली, अब युवा आयुष बडोनी होंगे नए कैप्टन


भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली

Image Source : GETTY
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली

Virat Kohli: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की टीम के लिए रेलवे के खिलाफ मुकाबला खेलने के लिए तैयार हैं। उन्हें दिल्ली के स्क्वाड में भी जगह मिली है। अब रेलवे के खिलाफ होने वाले मैच के लिए दिल्ली की कमान युवा आयुष बडोनी को सौंपी गई है। कोहली ने आखिरी बार रणजी ट्रॉफी में साल 2012 में खेला था। तब वह गाजियाबाद के मोहन नगर में उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी मैच खेले थे। उस मैच में वह वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी में खेले थे। अब रेलवे के खिलाफ मैच में वह आयुष बडोनी की कप्तानी में खेलेंगे। 

कोहली नाम पर दर्ज हैं 81 इंटरनेशनल शतक

जब विराट कोहली ने आखिरी बार रणजी ट्रॉफी मैच खेला था। तब वह भारत क्रिकेट के उभरते हुए सितारे थे लेकिन अब वह इस खेल के सबसे बड़े मौजूदा दिग्गजों में शामिल है। भारत के इस पूर्व कप्तान के नाम अब 81 इंटरनेशनल शतक हैं। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ इस सुपरस्टार की घर वापसी के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की तैयारी कर रहा है।

सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम

मैच की व्यवस्था के बारे में पूछे जाने पर DDCA के सचिव अशोक शर्मा ने कहा कि हम जानते हैं कि विराट की उपस्थिति से मैच का महत्व काफी बढ़ जाएगा। किसी नियमित रणजी मैच के लिए हमारे पास 10 से 12 निजी सुरक्षाकर्मी होते हैं, लेकिन हम निश्चित रूप से सुरक्षा बढ़ाएंगे ताकि विराट के लिए प्रैक्टिस करने में किसी तरह का व्यवधान ना आए। हमने दिल्ली पुलिस को भी मैच के बारे में सूचित कर दिया है।

फ्री में मैच देख सकते हैं फैंस

रणजी मैच फैंस के लिए फ्री देखने में व्यवस्था है। फैंस के लिए आम तौर पर एक स्टैंड खोला जाता है लेकिन इस मैच के लिए डीडीसीए अंबेडकर स्टेडियम छोर पर पर तीन स्टैंड खोलेगा। इस मैच का हालांकि सीधा प्रसारण नहीं होगा जिससे कोहली के प्रशंसकों को निराशा जरूर होगी ।

दिल्ली की टीम: 

आयुष बदोनी (कप्तान), विराट कोहली, प्रणव राजवंशी (विकेटकीपर), सनत सांगवान, अर्पित राणा, मयंक गुसाई, शिवम शर्मा, सुमित माथुर, वंश बेदी (विकेटकीपर), मनी ग्रेवाल, हर्ष त्यागी, सिद्धांत शर्मा, नवदीप सैनी, यश ढुल , गगन वत्स, जोंटी सिद्धू, हिम्मत सिंह, वैभव कांडपाल, राहुल गहलोत, जितेश सिंह। 

(Input: PTI)

यह भी पढे़ं: 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इस तारीख से मिलेंगे टिकट, इतने कम रुपए में उठा सकेंगे मैच का लुत्फ

हारने के बाद शान मसूद की हुई घनघोर बेइज्जती, पाकिस्तानी कप्तान से पूछ लिया ऐसा तीखा सवाल

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *