Chhaava में विक्की कौशल के लेजिम डांस पर विवाद, अब सीन पर चली कैंची, जानें पूरा मामला


chhaava

Image Source : X
छावा से हटाया गया लेजिम डांस सीक्वेंस

विक्की कौशल की छावा को लेकर काफी सुर्खियां हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। हालांकि, फिल्म के ट्रेलर को लेकर न सिर्फ चर्चा हुई बल्कि विवाद भी खड़ा हो गया। ट्रेलर देखने के बाद महाराष्ट्र के मंत्रियों ने दावा किया है कि निर्माताओं ने क्रिएटिव लिबर्टी के नाम पर फिल्म में इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की है। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री उदय सामंत ने कहा कि फिल्म से आपत्तिजनक हिस्सों को हटाया जाना चाहिए। अब छावा के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने पुष्टि की है कि फिल्म से विक्की कौशल के लेजिम डांस सीक्वेंस को हटा दिया गया है।

महाराष्ट्र मिनिस्टर ने उठाया था सवाल

महाराष्ट्र के कई मंत्रियों ने दावा किया कि छावा के ट्रेलर में लेजिम डांस सीक्वेंस छत्रपति संभाजी महाराज के व्यक्तित्व के साथ मेल नहीं खाता है। इसके अलावा कहा गया कि माननीय शख्सियतों का ऐसा चित्रण भावनाओं को ठेस पहुंचा सकता है। जिसके बाद देखते ही देखते छावा में विक्की कौशल के डांस सीक्वेंस पर विवाद खड़ा हो गया।

रिलीज से पहले विशेषज्ञों को दिखाई जाए फिल्म

यही नहीं, महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने फिल्म की विशेषज्ञ समीक्षा की मांग की और कहा- “यह बहुत खुशी की बात है कि धर्म और स्वराज के रक्षक छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित एक हिंदी फिल्म बनाई गई है। दुनिया को छत्रपति का इतिहास समझाने के लिए ऐसे प्रयास जरूरी हैं। हालांकि, कई लोग फिल्म में कुछ आपत्तिजनक सीन के बारे में अपनी राय व्यक्त की है। हमारा मानना ​​है कि इस फिल्म को विशेषज्ञों और जानकारों को दिखाए बिना रिलीज नहीं किया जाना चाहिए। छत्रपति संभाजी महाराज के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली कोई भी बात बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

डायरेक्टर ने उठाया बड़ा कदम

छावा के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने एक बयान में कहा कि विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर छावा में लेजिम डांस सीक्वेंस शामिल नहीं किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि छत्रपति संभाजी महाराज की विरासत से बढ़कर कुछ भी नहीं है और यह केवल एक छोटा सा डांस सीक्वेंस है। उन्होंने कहा- ‘राज ठाकरे से मिलने के बाद, मैंने उनकी सलाह और सिफारिशों पर ध्यान दिया है। और मैं ईमानदारी से कह सकता हूं कि मुझे उनकी बातें काफी फायदेमंद लगती हैं। उनसे मिलने के बाद, मैंने उन सीन को हटाने का फैसला किया है, जहां हमने संभाजी महाराज को लेजिम डांस करते हुए दिखाया है।’

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *