साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और भारतीय महिला टीम
महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 में सुपर सिक्स राउंड बहुत ही शानदार अंदाज मे खेला जा रहा है और अब ये टूर्नामेंट अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है। सुपर सिक्स में जहां दो ग्रुप बने हुए हैं और हर ग्रुप में 6 टीमें शामिल हैं। हर ग्रुप से दो टीमें सेमीफाइनल में जगह बना बनाएंगी। अभी तक भारत, ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप-1 से और साउथ अफ्रीका की टीम ने ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं एक स्थान अभी खाली है। ग्रुप-2 से अभी एक टीम और सेमीफाइनल में जगह बनाएगी।
महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 में सुपर सिक्स में दो ग्रुप:
- ग्रुप-1: भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज
- ग्रुप-2: साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, नाइजीरिया, अमेरिका, न्यूजीलैंड, आयरलैंड
इंग्लैंड और नाइजीरिया के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का है चांस
श्रीलंका और स्कॉटलैंड के बीच मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था, जिसकी वजह से दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। अभी इंग्लैंड और नाइजीरिया के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का चांस हैं, क्योंकि इन दोनों टीमों का ग्रुप-2 में एक-एक मैच बचा हुआ है। इंग्लैंड की टीम को 27 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलना है। अगर इंग्लैंड की टीम ये मैच जीत जाती है, तो वह आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। हारने पर उसके मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी।
नाइजीरिया के लिए कठिन है रास्ता
दूसरी तरफ नाइजीरिया की टीम को 29 जनवरी को आयरलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलना है। नाइजीरिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए सबसे पहले दुआ करनी होगी कि इंग्लैंड की टीम अपना मुकाबला न्यूजीलैंड की टीम से हार जाए और वह आयरलैंड के खिलाफ धमाकेदार जीत कर ले। इस तरह से उसके सेमीफाइनल में पहुंचने का दरवाजा खुल सकता है।
ग्रुप-2 में दूसरे नंबर पर है इंग्लैंड की टीम
इस समय ग्रुप-2 में इंग्लैंड की टीम दूसरे नंबर पर है और उसके चार अंक है और उसका नेट रन रेट प्लस 2.422 है। वहीं नाइजीरिया की टीम तीन अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है और उसका नेट रन रेट माइनस 1.857 है। इस ग्रुप से साउथ अफ्रीका पहले ही सेमीफाइनल में एंट्री कर चुकी है। हर ग्रुप से दो ही टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।
यह भी पढ़ें:
IPL 2025 से पहले CSK के गेंदबाज ने बरपाया कहर, महाराष्ट्र को शानदार अंदाज में जिताया मुकाबला
फॉर्म में लौटने के लिए कोहली का बड़ा फैसला, इस दिग्गज का लिया साथ; कमियां होंगी दूर?