लावा युवा स्मार्ट
देसी ब्रांड Lava ने एक और सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। लावा का यह स्मार्टफोन 6,000 रुपये की शुरुआती कीमत में आता है। इसमें 5,000mAh की बैटरी समेत कई तगड़े फीचर्स दिए गए हैं। चीनी कंपनियों को टक्कर देने वाला यह फोन एक ही स्टोरेज वेरिएंट में आता है। लावा इससे पहले भी कई सस्ते 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर चुका है। कंपनी का यह फोन खास तौर पर फीचर फोन से स्मार्टफोन में स्विच करने वाले यूजर्स के लिए है।
फोन की कीमत
Lava Yuva Smart फोन को 3GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। फोन की कीमत 6,000 रुपये है। फोन के बैक में ग्लॉसी फिनिश दिया गया है और इसे तीन कलर ऑप्शन- ग्लॉसी ब्लू, ग्लॉसी व्हाइट और ग्लॉसी लेवेंडर में खरीदा जा सकता है। इस फोन को ऑनलाइ और ऑफलाइन चैनल के माध्यम से बेचा जाएगा।
Lava Yuva Smart के फीचर्स
इस सस्ते फोन में 6.75 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है। वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन वाले इस फोन के डिस्प्ले में HD+ रेजलूशन का सपोर्ट मिलता है। फोन का डिस्प्ले 60Hz स्टैंडर्ड रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
लावा के इस फोन में Unisoc 9863A प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 3GB रैम मिलता है, जिसे वर्चुअली 3GB एक्सपेंड किया जा सकता है। इसमें 64GB का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।
यह फोन Android 14 Go ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में साइड माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। इसके अलावा इसमें सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है।
लावा का यह सस्ता फोन 5,000mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है, जिसके साथ 10W का USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है।
Lava Yuva Smart के बैक में AI डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 13MP का मेन और एक सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए लावा के इस फोन में 5MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
यह भी पढ़ें – BSNL यूजर्स को बड़ा झटका, बंद होने जा रहे ये तीन सस्ते प्लान?