ना डांस आ रहा है, ना शर्म! शख्स का Video हुआ वायरल तो इस तरह लोगों ने कर दिया ट्रोल


वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

Image Source : SOCIAL MEDIA
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

आज के समय में आपको चुनिंदा लोग ही ऐसे मिलेंगे जो स्मार्ट फोन तो रखते हैं मगर सोशल मीडिया पर नहीं हैं वरना आज के समय में तो बच्चे भी सोशल मीडिया चलाते हुए नजर आते हैं। कई बच्चे तो अपने व्लॉग की वजह से सोशल मीडिया पर वायरल भी होते हैं। आपने भी बच्चों के अलग-अलग वीडियो देखे होंगे। वहीं सोशल मीडिया पर मौजूद लोगों की आधी आबादी को रील बनाने और उसे पोस्ट करने का बुखार चढ़ा हुआ है। कई लोग वाकई में बहुत अच्छे कंटेंट वाली रील बनाते और लोग उनकी तारीफ भी करते हैं। मगर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कुछ भी बनाकर पोस्ट कर देते हैं और फिर जनता उन्हें उसी हिसाब से ट्रोल भी करती है। अभी एक डांस करते शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और वो शख्स भी अपने डांस के कारण लोगों से ट्रोल हो रहा है।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है वो किसी फंक्शन का है। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक जगह पर कई लोग और बच्चे मौजूद हैं। वहीं उनके सामने एक शख्स जिसने लाल रंग की टी-शर्ट पहनी हुई है, वो डांस करने की तैयारी कर रहा है। कुछ देर इंतजार करने के बाद वो अपना डांस शुरू करता है मगर वो कब कौन सा स्टेप करता है, यह समझ में ही नहीं आता है। कभी-कभी तो ऐसा लगता है जैसे वो बस उछल-कूद कर रहा है। शख्स के अतरंगी स्टेप के कारण ही उसके डांस का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो कब और कहां का है, इसकी जानकारी तो नहीं मिल पाई मगर वायरल होने के बाद लोगों ने शख्स को खूब ट्रोल किया है। लोगों के कमेंट्स बताने से पहले आपको वीडियो दिखा देते हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर jeejaji नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘बस इतना कॉन्फिडेंस दे दो भगवान जी’। वहीं वीडियो पर टेक्स्ट करते हुए लिखा है, ‘ना डांस आ रहा है, ना शर्म।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- नाच वो रहा है, शर्म मुझे आ रही है। दूसरे यूजर ने लिखा- भारत के लोग इस मास्टरपीस के लिए अब तक तैयार नहीं है। तीसरे यूजर ने लिखा- मौत आ जाए पर ऐसा कॉन्फिडेंस न आए। चौथे यूजर ने लिखा- भाई को मिर्गी आ गई है, कोई चप्पल सुंघाओ उसको। एक अन्य यूजर ने लिखा- सूखे कुएं में कूद कर जान दे दे अपनी।

ये भी पढ़ें-

महाकुंभ में रिपोर्टर का माइक लेकर भाग गया शख्स, Video देख लोगों ने किया रिएक्ट

और भाई दिख गया स्वर्ग का रास्ता! स्कूटी पर जाते लड़कों ने धुएं को हल्के में ले लिया, फिर जो हुआ आप खुद देखें





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *