बिना हाथ वाली तीरंदाज शीतल देवी को आनंद महिंद्रा ने गिफ्ट की नई स्कॉर्पियो, दो साल पहले किया था वादा


भारतीय तीरंदाज शीतल देवी अपने परिजनों के साथ कार की चाबी लेते हुए। इस मौके पर उन्होंने भी आनंद महिंद

Image Source : SOCIAL MEDIA/X/ANAD MAHINDRA
भारतीय तीरंदाज शीतल देवी अपने परिजनों के साथ कार की चाबी लेते हुए। इस मौके पर उन्होंने भी आनंद महिंद्रा को उनके सम्मान में एक तीर भेंट की।

भारतीय पैरा-तीरंदाज एवं अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित शीतल देवी को देश के दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने एक नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन गाड़ी गिफ्ट की। गाड़ी लेने के लिए शीतल देवी अपने परिवार के साथ पहुंची। जिसकी तस्वीर आनंद महिंद्रा ने स्वंय अपने एक्स हैंडल पर शेयर की। तस्वीर में शीतल देवी और उनका परिवार गाड़ी की चाबी लेते हुए दिख रहा है। पोस्ट में एक और तस्वीर दिख रही है। जिसमें शीतल देवी आनंद महिंद्रा को एक तीर भेंट करते हुए नजर आ रही हैं। 

आनंद महिंद्रा ने शेयर की तस्वीर

आनंद मंहिद्रा ने इस खुशी के पल की तस्वीरों को शेयर करते हुए बेहद ही सुंदर कैप्शन लिखा। उन्होंने लिखा – मैं लंबे समय से शीतल देवी (@archersheetal) की प्रतिभा की प्रशंसा करता रहा हूँ। उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलने पर, मैं उनके असाधारण दृढ़ संकल्प, दृढ़ता और ध्यान से प्रभावित हुआ। उनकी माँ और बहन से बात करते हुए, यह स्पष्ट था कि यह परिवार में चलता है। उन्होंने मुझे एक तीर भेंट किया, जो एक तीरंदाज के रूप में उनकी पहचान का प्रतीक है, जो किसी भी सीमा से बंधा नहीं है। वास्तव में यह मेरे लिए बहुत अमूल्य है।”

पैरा ओलंपिक में जीता था कांस्य पदक

बता दें कि, शीतल देवी दुनिया की पहली बिना हाथों वाली तीरंदाज है। 16 साल की उम्र में शीतल देवी ने पैरा ओलंपिक 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। अपनी असाधारण प्रतिभा के दम पर उन्होंने सभी बाधाओं को पार करते हुए मिक्स्ड टीम कंपाउंड स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। उनके इस अद्भुत प्रतिभा का सम्मान करते हुए उद्योगपति महिंद्रा ने दो साल पहले उन्हें अपनी ओर से एक गाड़ी गिफ्ट करने को कहा था। लेकिन उस वक्त शीतल देवी ने यह कहते हुए इनकार कर दिया था कि वे यह गाड़ी तब लेंगी, जब वे 18 साल की हो जाएंगी। चूंकि अब वे 18 साल की हो चुकी हैं इसलिए उन्होंने आनंद महिंद्रा का भेंट स्वीकार करते हुए स्कॉर्पियो-एन की चाबी अपने परिवार के साथ ली।

ये भी पढ़ें:

रील के लिए आइसक्रीम की दुकान के सामने लड़की ने खूब लगाए ठुमके, Video देख लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

‘मत कर बहन वरना मुर्दे भी जाग उठेंगे’, श्मशान घाट पर रील साधना करती दिखी लड़की, अस्थियों के सामने खूब लचकाई कमर

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *