मुंबई में धूम मचाने के बाद ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले ने 26 जनवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शानदार प्रदर्शन के साथ अपना भारत दौरा पूरा कर लिया। अपनी आवाज से लाखों दिल जीतने के बाद गायक अब उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंच गए हैं। अंतरराष्ट्रीय गायक और उनकी गर्लफ्रेंड और हॉलीवुड की नामी अभिनेत्री डकोटा जॉनसन के महाकुंभ 2025 के दौरान प्रतिष्ठित संगम नदी में पवित्र डुबकी लगाने की उम्मीद की जा रही है। दोनों के प्रयागराज पहुंचने का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों ही मस्ती भरे अंदाज में नजर आए हैं।
क्रिस मार्टिन पहुंचे प्रयागराज
सामने आई झलक में क्रिस मार्टिन और उनकी प्रेमिका डकोटा जॉनसन एक कार में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। भारतीय परंपराओं का सम्मान करते हुए इस जोड़े ने भगवा रंग के कपड़े पहने हुए थे। जैसे ही पपराजी उनके पास पहुंचे प्रेमी जोड़े बेहद उत्साहित दिखे और पवित्र शहर में भीड़ के बीच से अपना रास्ता बनाते हुए आगे बढ़े। कुछ दिन पहले क्रिस मार्टिन और डकोटा जॉनसन को मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में आशीर्वाद लेते देखा गया था। मंदिर की यात्रा के दौरान इन दोनों के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे भी थीं। ‘फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे’ की अभिनेत्री को अपने सिर को भगवा घूंघट से ढके हुए देखा गया था। क्रिस मार्टिन और डकोटा जॉनसन ने मुंबई के प्रतिष्ठित श्री बाबुलनाथ मंदिर में भी प्रार्थना की थी।
यहां देखें वीडियो
गणतंत्र दिवस पर किया कॉन्सर्ट
कोल्डप्ले के लीड सिंगर क्रिस मार्टिन ने रविवार को अहमदाबाद में आयोजित कॉन्सर्ट में ‘वंदे मातरम’ और ‘मां तुझे सलाम’ जैसे क्लासिक गाने गाकर 76वें गणतंत्र दिवस को और भी स्पेशल बना दिया था। दर्शकों ने उनके भावपूर्ण प्रदर्शन को खूब सराहा और उत्साहित होकर तालियों और जयकारों के साथ उनका स्वागत किया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राष्ट्र के नाम अपने आखिरी शो की शुरुआत करते हुए गायक ने दर्शकों का उत्साहवर्धन करने के लिए वंदे मातरम गाते हुए कहा, ‘भारत को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!’
क्रिस मार्टिन ने भारतीय तेज गेंदबाज का जिक्र
एक खास अंदाज में क्रिस मार्टिन ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को एक गाना भी समर्पित किया, जिसमें उन्होंने कहा, ‘ओ जसप्रीत बुमराह, मेरे खूबसूरत भाई। पूरे क्रिकेट में सबसे बेहतरीन गेंदबाज। हमें आपको विकेट के पीछे इंग्लैंड को ध्वस्त करते हुए देखने में मजा नहीं आया।’ बता दें, वैसे क्रिस मार्टिन और उनकी गर्लफ्रेंड अब प्रयागराज में किस तरह से महाकुंभ को विटनेस करेंगे ये देखने लायक होगा।