‘मानसिक संतुलन खो चुके हैं केजरीवाल’, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने ऐसा क्यों कहा?


Nayab Singh Saini

Image Source : PTI
नायब सिंह सैनी

चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है और ये भी कहा है कि केजरीवाल, हरियाणा और दिल्ली की जनता से फौरन माफी मांगें, नहीं तो हम उनके खिलाफ मानहानि का दावा करेंगे। ये पूरा मामला केजरीवाल के उस बयान से जुड़ा हुआ है, जिसमें केजरीवाल ने हरियाणा सरकार पर यमुना में जहर घोलने का आरोप लगाया था और इसे सामूहिक नरसंहार की साजिश करार दिया था। हालांकि दिल्ली जल बोर्ड ने केजरीवाल के दावे को नकार दिया था।

सीएम सैनी ने और क्या कहा?

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, ‘दिल्ली जल बोर्ड के इंजीनियरों ने पानी को दिल्ली आने से रोक दिया, उन्हें पता लगा कि इसमें जहर है। इंजीनियरों ने किस तरह निष्कर्ष निकाला कि इसमें जहर है? केजरीवाल बताएं कि कौन सा जहर डाला गया, कितने टन जहर डाला गया? फिर बॉर्डर पर पानी को कैसे रोका? कोई दीवार बनाई, कहां बनाई?’

सीएम सैनी ने कहा, ‘अगर पानी जहरीला था तो उस जहरीले पानी से कितनी मछलियां मरीं? घटिया और झूठ की राजनीति करने के मामले में केजरीवाल का कोई सानी नहीं है। केजरीवाल ने उस माटी का अपमान किया, जहां वे पैदा हुए। हरियाणा के लोग यमुना को पवित्र नदी मानते हैं और इसकी पूजा करते हैं। हरियाणा के लोग भला नदी के पानी में जहर क्यूं मिलाएंगे?’

सीएम सैनी ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल ने वर्ष 2020 में झूठा वादा किया था कि अगर यमुना को दूषित होने से नहीं बचाया तो कभी वोट नहीं मांगूंगा। चुनावों में संभावित हार को देखकर केजरीवाल ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है। हरियाणा और दिल्ली की जनता से केजरीवाल तुरन्त माफी मांगें, वरना हम उनके खिलाफ मानहानि का दावा करेंगे।’

बता दें कि केजरीवाल के बयान के बाद हरियाणा सरकार का इस तरह से रिएक्शन आने का मतलब साफ है कि बीजेपी किसी भी सूरत में केजरीवाल को बख्शना नहीं चाहती है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *