रेखा लाएंगी ‘गुम है किसी के प्यार में’ में लंबा लीप, बदल जाएगी पूरी कहानी, नए सितारों की सामने आई झलक


Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin rekha

Image Source : INSTAGRAM
रेखा कराएंगी नए किरदारों की एंट्री।

स्टार प्लस का फेवरेट शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ अब एक नया धमाकेदार चैप्टर लेकर आ रहा है, जिसमें सस्पेंस, रोमांस और जोरदार ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। प्यार, कुर्बानी और इमोशनल ड्रामे से भरी इस कहानी में अगले एपिसोड्स में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। किरदारों के रिश्तों में नई उलझनें और दिलचस्प मोड़ आने वाले हैं, जो दर्शकों को चौका देंगे। इस तरह से शो की ये नई कहानी फिर से सबका दिल जीतने का वादा करती है। बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा एक बार फिर इस नए मोड़ की झलक पेश कर रही हैं। एक्ट्रेस नई कास्ट के साथ आगे आने वाली कहानी की झलक दिखाएंगी। 

शो में आएंगे ये नए किरदार

रेखा ने ‘गुम है किसी के प्यार में’ के नए प्रोमो में अपनी खास मौजूदगी से चार चांद लगा दिए। इस प्रोमो में शो की नई कास्ट का खुलासा किया गया, जिसे एक्ट्रेस रेखा ने अपनी दिलकश और सुकून भरी आवाज में पेश किया। प्रोमो की शुरुआत एक दमदार सीन से होती है, जहां सनम जौहर (जो एक रॉकस्टार का किरदार निभा रहे हैं) स्टेज पर परफॉर्म कर रहे हैं और वैभवी हंकारे द्वारा निभाई गई तेजस्विनी उनकी परफॉर्मेंस को बड़े ही प्यार से देख रही हैं। जैसे-जैसे प्रोमो आगे बढ़ता है रेखा की आवाज में बयां की गई अधूरे प्यार की दर्दभरी कहानी माहौल को इमोशनल बना देती है। सीन जैसे ही तेजस्विनी के टूटे दिल पर शिफ्ट होता है, रेखा की आवाज इस कहानी के ड्रामे और इमोशन्स को और गहराई देती है। ये प्रोमो आने वाले शो के इमोशनल सफर की झलक दिखाता है।

ऐसी होगी कहानी

वैभवी हंकारे का किरदार तेजस्विनी ऐसी उलझन में फंसी है, जहां वो एक बेदिल शादी की जिम्मेदारी निभा रही है, लेकिन उसका दिल अब भी उसके पुराने प्यार के लिए धड़कता है। सनम जौहर का किरदार, जिसने अपने करियर के लिए तेजस्विनी को छोड़ दिया था, अब फिर उसकी जिंदगी में लौट आया है। उसकी वापसी पुराने जज्बातों को फिर से जिंदा कर देती है और तेजस्विनी अंदर ही अंदर टूटने लगती है। वहीं परम सिंह का किरदार उसे जिंदगी में आगे बढ़ने का एक नया मौका देता है, लेकिन बीता हुआ प्यार उसे रोक लेता है। इस प्रोमो में तेजस्विनी की उस उलझन भरी कहानी को दिखाया गया है, जहां वो जबरदस्ती की शादी में फंसी है और उस प्यार का दर्द हर पल महसूस कर रही है, जो कभी उसका नहीं हो पाया। शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ में इस नई यात्रा को 30 जनवरी से रात 8 बजे स्टार प्लस पर देख सकेंगे।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *