Mahakumbh: मौनी अमावस्या पर कब और कौन सा अखाड़ा करेगा अमृत स्नान? यहां जानिए पूरा टाइम टेबल


महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान

Image Source : PTI
महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान

Kumbh Mela 2025: महाकुंभ 2025 में पिछले 17 दिनों में 15 करोड़ से अधिक लोग गंगा और संगम में स्नान कर चुके हैं। बुधवार को मौनी अमावस्या पर और 10 करोड़ लोगों के गंगा स्नान करने की संभावना है। उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को कहा कि प्रशासन ने मौनी अमावस्या के लिए पूरी तैयारी कर ली है। 

 

कब और कौन सा अखाड़ा करेगा स्नान

बुधवार को मौनी अमावस्या को लेकर महाकुंभ मेला में अखाड़ों के परंपरा गत पूर्व से निर्धारित क्रम के अनुसार अमृत स्नान से संबंधित टाइम टेबल जारी किया गया है। इसमें बताया गया कि कब और कौन सा अखाड़ा कितने बुधवार सुबह बजे अमृत स्नान करेगा?

सन्यासी

  1.  श्री पंचायती अखाङा महानिर्वाणी एवं श्री शंभू पंचायती अटल अखाङा – 05.00 बजे 
  2. श्री तपोनिधि पंचायती श्री निरंजनी अखाङा, एवं श्री पंचायती अखाङा आनन्द – 05.50 बजे 
  3. श्री पंचदशनाम जूना अखाङा एवं श्री पंच दशनाम आवाहन अखाङा तथा श्री पंचाग्नि अखाङा – 06.45 बजे

बैरागी  

  1. अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अनी अखाङा – 09.45 बजे
  2. अखिल भारतीय श्री पंच दिगम्बर अनी अखाङा – 10.05 बजे 
  3. अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनी अखाङा – 11.05 बजे

उदासीन

  1. श्री पंचायती नया उदासीन अखाङा – 12.00 बजे
  2. श्री पंचायती अखाड़ा, बड़ा उदासीन, निर्वाण – 13.05 बजे 
  3. श्री पंचायती निर्मल अखाङा – 14.25 बजे

मौनी अमावस्या को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी 

बता दें कि मौनी अमावस्या पर भारी भीड़ को देखते हुए मेला क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के उपाय किए गए हैं। एआई से युक्त सीसीटीवी कैमरे तथा ड्रोन से लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। मेला क्षेत्र को अगले कुछ दिनों के लिए पहले ही नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है।

करीब 10 श्रद्धालु कर सकते हैं स्नान

प्रयागराज जिला प्रशासन ने भी स्थानीय लोगों से चार पहिया वाहनों के उपयोग से बचने तथा वरिष्ठ नागरिकों को संगम पर ले जाने के लिए केवल दोपहिया वाहनों का इस्तेमाल करने की अपील की है। प्रदेश सरकार के मुताबिक, मकर संक्रांति (14 जनवरी) को 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं, संतों और कल्पवासियों ने अमृत स्नान में हिस्सा लिया। वहीं, आगामी मौनी अमावस्या के लिए आठ से 10 करोड़ लोगों के स्नान करने की संभावना है। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *