
Image Source : INDIA TV
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भव्य महाकुंभ का आयोजन किया गया है। देश-विदेश से सैलानी व श्रद्धालु आकर महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं।

Image Source : PTI
पिछले 17 दिनों में महाकुंभ में 15 करोड़ से ज्यादा लोग स्नान कर चुके हैं। मकर संक्रांति के अवसर पर 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं, पूज्य संतों और कल्पवासियों ने महाकुंभ में अमृत स्नान किया था।

Image Source : PTI
29 जनवरी यानी मौनी अमावस्या को तीसरा अमृत स्नान होना है। ऐसे में प्रयागराज में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं। इस बीच अबतक महाकुंभ में डुबकी लगाने वालों की संख्या 15 करोड़ को पार कर चुकी है।

Image Source : PTI
मौनी अमावस्या पर 8 से 10 करोड़ लोगों के आगमन का अनुमान है। महाकुंभ 2025 में इस बार 40 करोड़ लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है।

Image Source : PTI
महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। महाकुंभ में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

Image Source : PTI
चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती भी की गई है। बता दें कि मौनी अमावस्या के बाद फरवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर अमृत स्नान किया जाएगा। ऐसे में श्रद्धालु भारी संख्या में प्रयागराज पहुंच रहे हैं।

Image Source : PTI
प्रयागराज में कई स्थानों को नो व्हीकल जोन भी घोषित कर दिया गया है। गौरतलब है कि 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत हुई थी, जो कि 26 फरवरी यानी महाशिवरात्रि को अपने अंतिम अमृत स्नान के साथ महाकुंभ समाप्त होगा।

Image Source : PTI
महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं का हुजूम अयोध्या और काशी की तरफ भी जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, पिछले 30 घंटे में 25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने अयोध्या में भगवान राम के दर्शन किए हैं।