
अमेरिका की यात्रा पर जाएंगे पीएम मोदी।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही अमेरिका के दौरे पर जा सकते हैं। यहां पीएम मोदी अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से उनके आधिकारिक आवास एवं कार्यालय व्हाइट हाउस में मुलाकात करेंगे। ये जानकारी खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ही दी है। बता दें कि इससे पहले सोमवार की रात पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच फोन पर बातचीत हुई थी। हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भाग लिया था।
फरवरी में हो सकती है यात्रा
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार (भारतीय समयानुसार) को बताया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनके साथ बैठक के लिए संभवत: फरवरी में व्हाइट हाउस की यात्रा कर सकते हैं। ट्रंप ने पीएम मोदी को लेकर कहा- “आज सुबह (सोमवार) मेरी उनसे लंबी बातचीत हुई। सभी विषयों पर चर्चा हुई। वह संभवतः अगले महीने फरवरी में व्हाइट हाउस आएंगे। भारत के साथ हमारे बहुत अच्छे संबंध हैं।’’
भारत और अमेरिका के रिश्तें प्रगाढ़ होंगे
आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति के तौर पर अपने पहले कार्यकाल की आखिरी विदेश यात्रा भारत में ही की थी। ट्रंप के कार्यकाल में दोनों देशों के बीच काफी बेहतर संबंध थे। दोनों नेताओं ने 2019 में ह्यूस्टन और 2020 में अहमदाबाद में एक साथ रैलियों को संबोधित किया था। जब नवंबर 2024 में ट्रंप ने दोबारा राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता तो पीएम मोदी ट्रंप से बात करने वाले विश्व के तीन शीर्ष नेताओं में शामिल थे। (इनपुट: भाषा)
