किरण राव ‘लापता लेडीज’ मार्च 2024 में भारत में रिलीज हुई थी। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। फिल्म को दर्शकों के बीच खूब पसंद किया गया। वहीं 4 अक्टूबर, 2024 को ये फिल्म जापान में रिलीज की गई थी, जिसने अब जापान में इतिहास रच दिया है। नितांशी गोयल, स्पर्श श्रीवास्तव और प्रतिभा रांटा स्टारर फिल्म जापान के सिनेमाघरों में 115 दिनों से अधिक समय से चल रही है और अब जापान अकादमी फिल्म पुरस्कार में नॉमिनेशन हासिल कर लिया है। किरण राव की फिल्म ने पांच महानतम अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में से एक के रूप में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है।
इन फिल्मों से है टक्कर
किरण राव की फिल्म ने बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म के खिताब के लिए शॉर्टलिस्ट की गई 204 योग्य फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। आमिर खान के प्रोडक्शन की ‘लापाता लेडीज’ का कॉम्पटीशन क्रिस्टोफर नोलन की ‘ओपेनहाइमर’, योर्गोस लैंथिमोस की ‘पुअर थिंग्स’, एलेक्स गारलैंड की ‘सिविल वॉर’ और जोनाथन ग्लेजर की ‘द जोन ऑफ इंटरेस्ट’ के साथ है।
जापान में छाई लापता लेडीज
लापाता लेडीज इस समय जापानी सिनेमाघरों में अपने सत्रहवें सप्ताह में है। यह लगातार 115 दिनों से जापानी सिनेमाघरों में राज कर रही है। 2024 में जापान में रिलीज हुई 204 योग्य फिल्मों में से, फिल्म को जापान अकादमी फिल्म पुरस्कार द्वारा टॉप पांच विदेशी फिल्मों में से एक के रूप में चुना गया है। 14 मार्च को सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म के विजेता का खुलासा किया जाएगा।
लापता लेडीज के बारे में जानकारी
जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत लापता लेडीज़, आमिर खान और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित और किरण राव द्वारा निर्देशित है। बिप्लब गोस्वामी की अवॉर्ड विनिंग स्टोरी ने इस फिल्म की स्क्रिप्ट के लिए प्रेरणा का काम किया। स्नेहा देसाई ने स्क्रिप्ट और डायलॉग लिखे हैं। फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा और स्पर्श श्रीवास्तव के साथ छाया कदम और रवि किशन जैसे कलाकार हैं। 4-5 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में 27.06 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसमें भारत की कुल कमाई 24.31 करोड़ रुपये रही।
ऑस्कर 2025 की रेस से हुई बाहर
किरण राव की ‘लापता लेडीज’ ऑस्कर 2025 के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि थी। हालांकि, फिल्म फाइनल नॉमिनेशन में जगह नहीं बना सकी। इसे टॉप 15 राउंड से बाहर कर दिया गया।