रोहतास: बिहार के रोहतास स्थित सासाराम रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां एक चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे 16 साल के स्टूडेंट का पैर कट गया है। ये पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई। अचानक हुई इस घटना से स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई।
क्या है पूरा मामला?
बेलाढी गांव निवासी शैलेंद्र पासवान के बेटे चंद्रदीप कुमार चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे गिर गया। इस हादसे में उसका एक पैर कट गया। जिस दौरान ये हादसा हुआ, उस समय स्टूडेंट, इंटरमीडिएट परीक्षा सेंटर देखने जा रहा था।
यह हादसा पंडित दीनदयाल-गया रेलखंड के सासाराम रेलवे स्टेशन पर हुआ। चंद्रदीप इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्र का पता लगाने के लिए सासाराम से डेहरी जाने के लिए धनबाद इंटरसिटी ट्रेन पकड़ रहा था। ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचने पर, अधिक भीड़ के कारण चंद्रदीप ने चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे गिर गया, जिससे उसका एक पैर कट गया।
स्टेशन पर मची अफरा-तफरी
घटना के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों और आरपीएफ ने तुरंत हरकत में आकर घायल छात्र को सासाराम सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना मिलते ही छात्र के परिजन अस्पताल पहुंचे। चंद्रदीप के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। चंद्रदीप की इस स्थिति से परिवार और गांव के लोग सदमे में हैं।
रेलवे प्रशासन ने की जनता से अपील
रेलवे प्रशासन ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए यात्रियों से सतर्क रहने और चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने से बचने की अपील की है। प्रशासन ने कहा कि यह खतरनाक हो सकता है और यात्रियों को हमेशा सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करनी चाहिए।
यह घटना एक बार फिर से लोगों को रेलवे नियमों का पालन करने और अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता देने का संदेश देती है। रेलवे प्लेटफॉर्म और ट्रेनों पर जल्दबाजी और लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। (इनपुट: रंजन सिंह)