परिणीति चोपड़ा का पति राघव चड्ढा पर उमड़ा प्यार, ट्वीट कर बांधे तारीफों के पुल, बोलीं- ‘एक सच्चे नेता हो’


Parineeti Chopra And Raghav Chaddha

Image Source : INSTAGRAM
परिणीति चोपड़ा

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अक्सर ही अपने पति राघव चड्ढा की तारीफ करते नजर आती रहती हैं। आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा राजनीति में सुर्खियां बटोरते रहते हैं। अब परिणीति ने बीते रोज अपने पति राघव की तारीफ करते हुए एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने राघव की तारीफों के पुल बांधे हैं। दरअसल राघव चड्ढा ने बीते साल दिसंबर में हुए शीतकालीन सत्र में एयरपोर्ट पर खाने की मंहगी कीमतों को लेकर अपनी आवाज उठाई थी। जिसमें उन्होंने यात्रियों से मंहगे दामों पर खाना खरीदने के लिए मजबूर करने की बात कही थी। राघव ने इसको लेकर दमखम से अपनी बात रखी थी। अब हाल ही में कोलकाता एयरपोर्ट में उड़ान यात्री कैफे की शुरुआत की गई है। 

कम कीमतों में मिल रही चाय और कॉफी

इस कैफे ने यात्रियों के लिए खाने-पीने के सामान की कीमतें काफी कम रखी गई हैं। इस शुरुआत को लेकर परिणीति चोपड़ा ने अब एक वीडियो शेयर किया है। साथ ही राघव की तारीफों के भी पुल बांधे हैं। परिणीति ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं आप पर काफी गौरवान्वित महसूस कर रही  हूं। आप लोगों के सच्चे नेता हैं और असल मुद्दों को ठीक करने में सक्षम हैं। एयरपोर्ट पर मिलने वाले मंहगे खाने-पीने के सामान से लोगों को काफी परेशानी होती है। लेकिन आपकी आवाज से इस पूरे मुद्दे को हवा दी और अब चीजें बदलने लगीं हैं। एयरपोर्ट पर सस्ते खाने और पीने की चीजें भी मिल रही हैं।’

अब एयरपोर्ट पर मिल रही 10 रुपये की चाय

बता दें कि बीते साल दिसंबर में शीतकालीन सत्र के दौरान राघव चड्ढा ने एयरपोर्ट पर मिल रहे मंहगे सामानों को लेकर आवाज उठाई थी। अब उड़ान यात्री कैफे के नाम से एक रेस्टोरेंट की शुरुआत कोलकाता एयरपोर्ट से हुई है। इस कैफे ने 10 रुपये की चाय, 10 रुपये की पानी की बोतल और 20 रुपये का समोसा और कॉफी देना शुरू कर दिया है। ये एयरपोर्ट पर मिलने वाले खाने-पीने के सामान के सबसे कम रेट हैं। इसको लेकर एविएशन मिनिस्टर राम मनोहर नायडू किंजरापू ने भी एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने कहा था, ‘जब से मैंने पदभार संभाला है, मेरा उद्देश्य हवाई यात्रा को आम आदमी के लिए सुगम बनाना रहा है। अब सस्ते दामों पर खाने-पीने की चीजों की शुरुआत कोलकाता एयरपोर्ट से हो रही है।’

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *