महाकुंभ में सुरक्षा नियम
महाकुंभ में आज मौनी अमावस्या के दिन ‘अमृत स्नान’ के लिए बड़ी संख्याल में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। तस्वीरें और वीडियो देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मौनी अमवस्या पर महाकुंभ स्नान में करोड़ों की संख्या में लोग पहुंचे हैं। ऐसे में भीड़ को काबू करना पुलिस और प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है। भीड़ बढ़ने के कारण कल देर रात महाकुंभ में भगदड़ मच गई। अगर आप इस वक्त महामुंभ में मौजूद हैं या फिर महाकुंभ जाने का प्लान कर रहे हैं तो कुछ बातों का विशेष ख्याल रखें। इससे आप भीड़भाड़ वाली जगहों पर खुद को दुर्घटना का शिकार होने बचा सकते हैं और सुरक्षित तरीके से स्नान कर सकते हैं।
महाकुंभ में सुरक्षा से जुड़ी 5 जरूरी बातें
-
अफवाहों पर ध्यान न दें- महाकुंभ में करोड़ों की भीड़ है। हर रोज लाखों श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में भगदड़ या किसी भी तरह की दुर्घटना होने का खतरा रहता है। इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए खुद को अलर्ट रखें। किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही बातों पर विश्वास न करें। भ्रम की स्थिति में पुलिस और प्रशासन से बात करें।
-
नियमों का पालन करें- महाकुंभ में बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन और CRPF के जवान मौजूद हैं। लोगों के आने-जाने और स्नान के लिए नियम बनाए गए हैं। ऐसे में नियमों को जरूर फॉलो करें। बताए गए रास्तों से ही स्नान तक पहुंचें। घाटों तक पहुंचने के लिए अपनी लेन में चलें। स्नान के बाद अपने टेंट या पार्किंग तक पहुंचें। भीड़ वाले मंदिरों में जाने से बचें। सड़कों के किनारे बैठने और सोने से बचें।
-
कीमती सामन न लेकर जाएं- महाकुंभ जा रहे हैं तो कोई भी कीमती सामान ले जाने से बचें। गले, कान और हाथों में ज्वैलरी न पहनें। कुंभ में भीड़ का फायदा उठाकर कुछ शरारती तत्व आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं। इससे आपको नुकसान तो होगा ही चोट लगने का खतरा भी बढ़ जाता है।
-
स्नान के वक्त धक्का मुक्की न करें- जो भी भक्त महाकुंभ पहुंच रहे हैं सभी स्नान करके ही लौटेंग। इसलिए संयम बनाकर रखें। स्नान के दौरान घाटों पर धक्का- मुक्की बिल्कुल भी न करें। इससे आप फिसल सकते हैं और चोट लग सकती है। स्नान के लिए जल्दबाजी न करें और अपनी बारी आने का इंतजार करें।
-
बच्चे और बुजुर्गों को ले जाने से बचें- इस बार महाकुंभ में सबसे ज्यादा भीड़ है। इसलिए बच्चों और बुजुर्गों को साथ ले जाने से बचना चाहिए। ऐसी जगहों पर बच्चों और बड़े- बुजुर्गों को संभालना काफी मुश्किल हो जाता है। अगर ऐसे लोग साथ है तो आपको शाही स्नान वाले दिन और उसके आगे पीछे स्नान के लिए जाने से बचना चाहिए।