महाकुंभ में पहुंचा सुपरहिट फिल्म देने वाला ये मुस्लिम निर्देशक, आज लगाने वाला था डुबकी, बोला- अगर इंडियन हो तो…


kabir khan

Image Source : INSTAGRAM
शाहरुख खान और कबीर खान।

प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेले में लगातार लोगों का सैलाब पहुंच रहा है। भारी भीड़ के बीच आम लोगों की तरह ही कई बॉलीवुड सितारे भी संगम नगरी पहुंचकर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। आज यानी 29 जनवरी 2025 को मौनी अमावस्या का शादी स्नान जारी है। इससे ठीक एक दिन पहले ही बॉलीवुड के नामी निर्देश कबीर खान भी प्रयागराज पहुंच गए हैं। बीती शाम वो एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए। इस्लामिक होने के बाद भी कबीर खान महाकुंभ में पहुंचे हैं और बताया कि वो आज शाही स्नान के मौके पर संगम में पावन डुबकी लगाएंगे। इस ऐतिहासिक आयोजन के प्रति अपने उत्साह और आध्यात्मिक जुड़ाव को उन्होंने व्यक्त किया है।

संगम नगरी में रुकेंगे कबीर खान

कबीर खान कुछ दिनों तक वहां रहने की योजना से पहुंचे हैं। निर्देशक ने गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान करने की अपनी इच्छा साझा की, ऐसा माना जाता है कि यह अनुष्ठान पापों को धोता है और आध्यात्मिक मुक्ति की ओर ले जाता है। एएनआई से बात करते हुए कबीर ने 12 साल में एक बार होने वाले महाकुंभ मेले के महत्व पर प्रकाश डाला और इसे भारतीय सभ्यता में निहित एक गहन आयोजन बताया। मुस्लिम होने के बावजूद निर्देशक ने किसी भी धार्मिक विभाजन को खारिज करते हुए ये साफ कर दिया कि ये उनके लिए भारतीय सभ्यता का हिस्सा है। उन्होंने अनेकता में एकता का संदेश भी दिया। 

एकता का दिया संदेश

निर्देशक ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, ‘ये बातें हिंदू और मुस्लिम के बारे में नहीं हैं, ये हमारी उत्पत्ति, हमारी सभ्यता के बारे में हैं। अगर आपको लगता है कि आप भारतीय हैं, तो आपको सब कुछ महसूस करना चाहिए।’ कबीर खान का ये बयान अब चर्चा में है और लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। निर्देशन ने सन्निहित सांस्कृतिक एकता को रेखांकित किया है, जो धार्मिक सीमाओं को पार करती है और भारत की साझा विरासत का जश्न मनाती है।

यहां देखें वीडियो

इन फिल्मों का किया निर्देशन

बात करें कबीर खान के करियर की तो उन्होंने कई हिट फिल्में बनाई हैं। आखिरी बार उन्होंने कार्तिक आर्यन की ‘चंदू चैंपियन’ का निर्देशन किया। इस फिल्म को क्रिटिक्स की तारीफें तो मिलीं, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो सकी। ये फिल्म मुरलीकांत पेटकर की लाइफ पर आधारित थी। इससे पहले उन्होंने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर ’83’ का निर्देशन किया था। सलमान खान स्टारर ‘बजरंगी भाईजान’, ‘एक था टाइगर’ और ‘ट्यूबलाइट’ का निर्देशन भी कबीर खान कर चुके हैं। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *