महाकुंभ: NH-19 पर दिखा भीषण जाम का नजारा, 12 तो कोई 72 घंटे से फंसा है


नेशनल हाईवे- 19 पर लगा भीषण जाम


नेशनल हाईवे- 19 पर लगा भीषण जाम

प्रयागराज कुंभ मेला को लेकर सड़कों पर भीषण जाम लग गया है। ऐसी ही स्थिति बिहार के कैमूर जिले में है। जिले के कुदरा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग (NH)- 19 पर दोनों लेनों में गाड़ियों का पहिया थम सा गया है, जिसके कारण भीषण जाम लग गया है। इस जाम में फंसे यात्री और वाहन चालक परेशान हैं। वहीं, एंबुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाओं के लिए भी रास्ता निकालना मुश्किल हो गया है।

स्थानीय पुलिस प्रशासन जाम से छुटकारा के लिए लगातार प्रयास कर रही है और जगह-जगह वाहनों को रेगुलेट भी किया जा रहा है। हालांकि, दोनों लेनों में दोनों तरफ के वाहन आने-जाने के कारण स्थिति और बिगड़ गई है। कई यात्री तो 72 घंटे से भी ज्यादा समय से जाम में फंसे हुए हैं, जबकि कुछ का कहना है कि उनकी गाड़ी 8 घंटे से एक इंच भी नहीं हिला है। बिहार सरकार के बदइंतजामी के चलते लोगों को ज्यादा परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं।

कुंभ मेला जा रहे यात्री ने क्या कहा?

मुर्शिदाबाद से कुंभ मेला जाने के लिए बस से यात्रा कर रहे चालक छोटू कुमार ने बताया कि वह 30 यात्रियों के साथ बस लेकर कुंभ जा रहे हैं। बिहार में प्रवेश करते ही जाम का सामना करना पड़ा और अब तक 12 घंटे में महज 50 किलोमीटर का सफर तय कर पाए हैं। उनका कहना है कि दोनों लेन पूरी तरह से जाम है और स्थिति बहुत खराब है।

एक यात्री ने कहा- तीन दिन से जाम में फंसी हैं

वहीं, आसनसोल से चंदौली जाने के लिए अपनी निजी गाड़ी से यात्रा कर रही अनीता शुक्ला ने बताया कि वह तीन दिन से जाम में फंसी हुई हैं और कुदरा तक पहुंचने में भी भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उनका कहना है कि वे 8 घंटे से अपनी गाड़ी को एक इंच भी नहीं हिला पाई हैं और उन्हें यह भी नहीं समझ आ रहा है कि जाम क्यों लगा है।

तीन दिनों से जाम में फंसे ट्रक चालक

कोलकाता से दिल्ली जा रहे ट्रक चालक ने भी इसी तरह की परेशानियों का जिक्र किया। उनका कहना था कि वह तीन दिनों से जाम में फंसे हुए हैं और अगर जाम न होता तो वह अब तक दिल्ली पहुंच चुके होते और फिर से अपना ट्रक लोड करके वापस यात्रा कर सकते थे।

एक लेन को खाली कराने में जुटी पुलिस

कुदरा थाना के पुलिस अधिकारी ललन कुमार ने बताया कि कुंभ मेला के चलते दोनों लेनों में जाम लग गया है और पुलिस एक लेन को खाली करने में लगी हुई है। उन्होंने बताया कि जाम की स्थिति से निपटने के लिए जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है और लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

(रिपोर्ट- मुकुल जायसवाल)

ये भी पढ़ें- 

महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद हालात पर PM मोदी की पैनी नजर, CM योगी से एक घंटे में दो बार फोन पर की बात

क्रिकेट खेलने दौरान बच्चों में हुआ झगड़ा, मासूम को स्टंप से पीटा और हो गई मौत; घटना CCTV कैमरे में कैद





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *