यूनिवर्सिटी की कैंटीन में बजाते थे बाजा, यहीं से बना दुनिया हिलाने वाला बैंड, 27 साल बाद भी जाम हो जाते हैं शहर


Chris Martin

Image Source : INSTAGRAM
क्रिस मार्टिन

बीते 4 दिन पहले 25 जनवरी को अमहदाबाद शहर में एक विदेशी म्यूजिक बैंड ‘कोल्डप्ले’ का कॉन्सर्ट हुआ था। इस कॉन्सर्ट में 1.34 लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए और इस भीड़ ने कई रिकॉर्ड्स को पीछे छोड़ दिया। दिलजीत दोसांझ के दिल लुमिनाटी टूर पर भी ये विदेशी बैंड का कॉन्सर्ट भारी पड़ा। यूनिवर्सिटी की कैंटीन से शुरू हुए इस बैंड की दीवानगी दुनियाभर में कैसे पहुंची? इस बैंड के 27 साल बाद भी दुनियाभर में इसका क्रेज कैसे जारी है? इन सवालों का जवाब जानने की कोशिश इस खबर में करते हैं। कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट में लोगों के बीच इसकी दीवानगी इस बात से साबित होती है कि यहां के होटल फुल हो गए थे। इतना ही नहीं टिकिट की भारी कीमतों के बीच भी ब्लैक होने के मामले सामने आए। इतना ही नहीं कॉन्सर्ट के लिए लोगों के बीच हाथापाई के वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहे। 

यूनिवर्सिटी की कैंटीन में बजाते थे बाजा

कोल्डप्ले ब्रिटिश रॉक बैंड जिसके मधुर पियानो-चालित गीतों ने बैंड को 21वीं सदी की शुरुआत में पॉप संगीत की दुनिया में शीर्ष पर पहुंचा दिया। कोल्डप्ले का गठन 1998 में यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में पियानोवादक-गायक क्रिस मार्टिन और गिटारवादक जॉनी बकलैंड की जोड़ी के साथ किया गया था। बाद में बैंड में साथी छात्र गाइ बेरीमैन और गिटारवादक विल चैंपियन शामिल हो गए। कोल्डप्ले ने प्रमुख लेबल पार्लाफोन के साथ करार करने से पहले स्वतंत्र फियर्स पांडा लेबल पर एकल “ब्रदर्स एंड सिस्टर्स” के साथ 1999 में यू.के. टॉप 100 में प्रवेश किया।  कोल्डप्ले की पूर्ण लंबाई वाली पहली फिल्म पैराशूट्स (2000) मार्टिन के गायन और बिटरस्वीट “येलो” जैसे सिंगल्स के दम पर लाखों में बिकी। पैराशूट्स ने बैंड को सर्वश्रेष्ठ एल्बम के लिए अपना पहला ग्रैमी पुरस्कार दिलाया और अधिक महत्वाकांक्षी ए रश ऑफ ब्लड टू द हेड (2002) के लिए मार्ग प्रशस्त किया। बाद वाले एल्बम ने कोल्डप्ले को दो और ग्रैमी पुरस्कार दिलाए।

यहीं से हिट हो गया कोल्डप्ले बैंड

बता दें कि इस बैंड ने अपने धमाकेदार संगीत से पूरी दुनिया में छाप छोड़ी। इस बैंड की दीवानगी यूरोप समेत अमेरिका में भी देखने को मिलने लगी। इस बैंड के कॉन्सर्ट भी हिट होने लगे और पूरी दुनिया से वाहवाही मिली। कोल्डप्ले देखते ही देखते एक सुपरहिट बैंड बन गया। अब बैंड को 27 साल पूरे हो गए हैं और दीवानगी में रत्तीभर भी कमी नहीं आई है। इस बैंड को भारत में भी काफी पसंद किया गया है। बीती 25 जनवरी को कोल्डप्ले का एक कॉन्सर्ट अहमदाबाद में हुआ था। इस कॉन्सर्ट में लाखों की संख्या में लोग शामिल रहे। इसके लिए प्रशासन को अलग से व्यवस्थाएं करनी पड़ीं। कॉन्सर्ट के बाद भी बैंड के स्टार सिंगर क्रिस मार्टिन भारत भ्रमण पर हैं। हाल ही में क्रिस को अपनी गर्लफ्रेंड के साथ महाकुंभ में देखा गया था। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *