Image Source : PTI
महाकुंभ में आज अमृत स्नान की वजह से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंची। इतनी बड़ी संख्या में भक्तों के पहुंचने के बाद भी लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ।
Image Source : PTI
खबर लिखे जाने तक आज 4.24 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। महाकुंभ की शुरुआत से लेकर 28 जनवरी तक 19.94 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में नहा चुके हैं।
Image Source : PTI
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविन्द्र पुरी ने बताया कि इस वक्त 12 करोड़ से अधिक श्रद्धालु प्रयागराज में हैं। इतनी बड़ी तादाद में भीड़ को कंट्रोल करना मुश्किल होता है। हमारे साथ लाखों की संख्या में संतों का हुजूम है। हमारे लिए श्रद्धालुओं की सुरक्षा सबसे ज्यादा जरूरी है।
Image Source : PTI
भारी भीड़ को देखते हुए सीएम योगी ने जनता से अपील की है कि श्रद्धालुगण मां गंगा के जिस भी घाट के समीप हैं, वहीं स्नान करें, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें।
Image Source : PTI
सीएम योगी ने अपील करते हुए कहा कि स्नान के लिए कई घाट बनाए गये हैं, जहां सुविधाजनक रूप से स्नान किया जा सकता है। उन्होंने सभी से मेला प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की है। सीएम योगी ने सभी से अपील की है कि वह किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें।
Image Source : PTI
धर्मगुरू स्वामी रामभद्राचार्य ने भी भीड़ को देखते हुए सभी से अपील की है कि वे सभी संगम में स्नान का आग्रह छोड़ दें और निकटतम घाट पर स्नान करें। लोग अपने शिविर से बाहर न निकलें। अपनी और एक दूसरे की सुरक्षा करें।
Image Source : PTI
बाबा रामदेव ने भी कहा है कि हम भक्ति के अतिरेक में न बहें और आत्म अनुशासन का पालन करते हुए सावधानी पूर्वक स्नान करें।
