कुरान की प्रतियां जलाने वाले शख्स की हत्या, स्वीडन में सलवान मोमिका को मारी गई गोली


रान जलाने वाले शख्स सलवान मोमिका

Image Source : AP
रान जलाने वाले शख्स सलवान मोमिका

स्टॉकहोम: स्वीडन में सलवान मोमिका नाम के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस शख्स ने साल 2023 में कई बार कुरान की प्रतियां जलाई थीं। कुरान की प्रतियां जलाने का यह मामला इतना बढ़ गया था कि मुस्लिम देशों ने भी इसकी आलोचना की थी। सलवान इराकी मूल का एक ईसाई नागरिक था। स्वीडिश मीडिया ने बताया कि पास के शहर में हुई गोलीबारी के दौरान सलवान की मौत हुई है।

मोमिका के खिलाफ सुनाया जाना था फैसला

स्टॉकहोम डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने कहा कि मोमिका के खिलाफ एक मुकदमे में फैसला सुनाया जाना था, जिसे टाल दिया गया क्योंकि आरोपी की मौत हो गई। कोर्ट के एक जज गोरान लुंडाहल ने पुष्टि की कि मृतक मोमिका ही थी। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि मोमिका की मौत कब और कैसे हुई।

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने कहा कि उन्हें स्टॉकहोम के पास सोडरतालजे में बुधवार रात को गोलीबारी की सूचना मिली थी और उन्हें एक व्यक्ति मिला जो गोली लगने से घायल था। बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। कई मुस्लिम देशों में मोमिका के खिलाफ कुरान के अपमान के बाद विरोध प्रदर्शन भी हुए थे। 

यह भी जानें

रिपोर्ट्स से पता चलता है कि फ्री स्पीच के कारण स्वीडन की सरकार मोमिका के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी। नाराज इस्लामिक देशों में इसे लेकर लगातार प्रदर्शन हुए थे। इराक में स्वीडिश दूतावास पर हमला भी हुआ था। विरोध के चलते स्वीडन ने 2023 में मोमिका का निवास परमिट रद्द कर दिया था। इराक ने उसके प्रत्यर्पण की मांग भी की थी लेकिन स्वीडिश अधिकारियों ने इससे इनकार कर दिया था। 

यह भी पढ़ें:

भयानक भूकंप से कांपी इस देश की धरती, लगातार हिलती रही जमीन, डर से कांपे लोग

अब अमेरिका पहुंचते ही हिरासत में ले लिए जाएंगे अवैध प्रवासी, ट्रंप ने किया नये कानून पर हस्ताक्षर

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *