घर पर जुटे मेहमान तो आमिर खान का जागा सिंगर, पहला नशा गाते ही खुश हो गए लोग, वीडियो वायरल


Aamir Khan

Image Source : INSTAGRAM
आमिर खान

आमिर खान को उनके फैन्स एक्टिंग से लेकर डांस करते तो खूब देखा है। लेकिन कभी भी आमिर खान को गाने गाते नहीं सुना है। अब आमिर खान ने अपने फैन्स की ये तमन्ना भी पूरी कर दी है। आमिर खान अपने घर पर मेहमानों के सामने ‘पहला नशा’ गाना गाते हुए नजर आए हैं। आमिर खान का ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आमिर खान अपने घर पर जुटे मेहमानों के सामने पहला नशा गाना गुनगुनाते नजर आ रहे हैं। दरअसल हाल ही में आमिर खान एली अवराम की पहली मराठी फिल्म ‘इलू इलू 1998’ के प्रीमियर में शामिल हुए थे। इस फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद फिल्म के कलाकारों को एक साथ मिलने के लिए अपने घर पर आमिर खान ने आमंत्रित किया। सुपरस्टार के घर पर मौजूद लोगों ने बुधवार की रात समारोह के कई वीडियो साझा किए हैं। एक वीडियो में इलू इलू 1998 की टीम को आमिर खान के साथ उनकी 1992 की फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ का गाना ‘पहला नशा’ गाते हुए दिखाया गया है।

एक्टर गौरव ने शेयर किया वीडियो

अभिनेता गौरव कलुश्ते ने अपनी इंस्टाग्राम कहानियों पर आमिर खान के आवास पर कल रात का एक वीडियो साझा किया। इस वीडियो को शेयर करते हुए गौरव ने लिखा, ‘आमिर खान सर, हमारा अपने घर में स्वागत करने के लिए धन्यवाद!।’ उन्होंने एक वीडियो के साथ लिखा जिसमें आमिर को अन्य लोगों के साथ ‘पहला नशा’ गाते हुए दिखाया गया है। सुपरस्टार अपने घर पर ‘इलू इलू 1998’ के कलाकारों से घिरे हुए थे। जबकि एक पियानोवादक पियानो बजा रहा था और आमिर खान अन्य लोगों के साथ, यह वीडियो निश्चित रूप से प्रशंसकों के बीच पुरानी यादें ताजा कर देगा। 

सितारे जमीं पर में नजर आएंगे आमिर खान

बता दें कि आमिर खान लंबे समय से बड़े पर्दे से गायब चल रहे हैं। अपनी फिल्मों के फ्लॉप होने के चलते आमिर खान ने एक्टिंग से ब्रेक लिया था। इस दौरान आमिर खान ने अपने परिवार के साथ खूब समय बिताया। आमिर खान ने अपनी बेटी आयरा खान की शादी में भी हिस्सा लिया। साथ ही अपने बेटे जुनैद खान की फिल्म को भी प्रमोट किया। अब आमिर खान इसी साल बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। आमिर खान की फिल्म सितारे जमीं पर दिसंबर महीने में रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म में आमिर खान अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *