महाकुंभ की मोनालिसा की आड़ में कंगना ने साधा गोरी हीरोइनों पर निशाना, बोलीं- कभी डस्की थीं अब सफेद हो गईं


कंगना रनौत और...

Image Source : INSTAGRAM
कंगना रनौत और मोनालिसा भोसले।

अभिनेत्री कंगना रनौत की नजर से वायरल गर्ल बच नहीं सकी है। एक्ट्रेस ने भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है महाकुंभ वाली मोनालिसा भोसले को देख ही लिया है। मोनालिसा की खूबसूरती ने कंगना को भी हैरत में डाल दिया है। एक्ट्रेस को मोनालिसा की खूबसूरती भा गई है और उन्होंने अब तारीफ के पुल अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बांधे हैं। इतना ही नहीं, कंगना ने मोनालिसा की आड़ में एक बार फिर बॉलीवुड और एक्ट्रेसेज पर निशाना साधा है। उन्होंने अपनी बातों से एक बार फिर तीखा वार किया है। अब कंगना रनौत का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। 

अब क्यों नहीं हैं ‘डार्क और डस्की’ हीरोइनें

अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि शोबिज में शायद ही कोई ‘डार्क और डस्की’ भारतीय महिला कलाकार अब रह गई हो। अभिनेत्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर महाकुंभ गर्ल मोनालिसा के बारे में अपने विचार साझा किए, जो अपने लुक के लिए वायरल हो गई हैं। कंगना ने कहा कि जिस तरह से लड़की को तस्वीरों के लिए परेशान किया जा रहा है, उससे वह निराश हैं और यह सोचने से खुद को नहीं रोक पा रही हैं कि आज इंडस्ट्री में कोई भी युवा एक्ट्रेस सांवली स्किन टोन क्यों नहीं रखती। इस बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने अपने लंबे पोस्ट में काफी कुछ कहा है।

कंगना ने कही ये बात

कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर मोनालिसा की एक तस्वीर साझा की और लिखा, ‘यह युवा लड़की मोनालिसा अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए एक इंटरनेट सनसनी बन गई है। लोग इसकी तस्वीरों और साक्षात्कारों के लिए उसे परेशान करने लगे हैं और ये मुझे ठीक नहीं लग रहा। मैं मदद नहीं कर सकती लेकिन सोचती हूं कि क्या हमारे पास अब ग्लैमर की दुनिया में गहरे सांवले भारतीय रंग वाली महिला प्रतिनिधित्व है? क्या लोग युवा अभिनेत्रियों से प्यार कर रहे हैं जैसे उन्होंने अनु अग्रवाल, काजोल, बिपाशा, दीपिका या रानी मुखर्जी को प्यार किया था?’

monalisa bhosale kangana ranaut

Image Source : INSTAGRAM

महाकुंभ की मोनालिसा पर कंगना का रिएक्शन।

कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट की ओर कंगना ने किया इशारा

इसी कड़ी में उन्होंने आगे कहा, ‘सभी अभिनेत्रियां गोरी महिलाओं की तरह क्यों पेल दिखती हैं। इनमें वे भी शामिल हैं जो जवानी के दिनों में काली थीं? लोग नए लोगों को मोनालिसा की तरह क्यों नहीं पहचानते? बहुत ज्यादा लेजर और ग्लूटाथियोन इंजेक्शन का इस्तेमाल हो रहा है।’ महाकुंभ 2025 के दौरान अपने आकर्षक लुक के लिए काफी चर्चा में रहीं इंदौर की माला बेचने वाली मोनालिसा भोंसले को रातों-रात सनसनी बनने के बाद तरह-तरह के उत्पीड़न भी झेलने पड़े। फिलहाल अब वो अपने गांव लौट गई है। दावा किया जा रहा है कि मोनालिसा को एक फिल्म के लिए लीड रोल ऑफर हुआ है। बात करें कंगना रनौत की तो वो आखिरी बार ‘इमरजेंसी’ में नजर आईं। उन्होंने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया था। एक्ट्रेस इस फिल्म की निर्देशक भी थीं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *