महाकुंभ से चमकी ‘मोनालिसा’ की किस्मत, फिल्म में मिला लीड रोल, डायरेक्टर ने फोटो पोस्ट कर दी जानकारी


Sanoj Mishra

Image Source : INSTAGRAM
सनोज मिश्रा और मोनालिसा

प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ पहले दिन से ही सुर्खियां बटोर रहा है। यहां आने वाले तरह-तरह के साधु संतों से लेकर कई लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब पहचान बटोरी है। ऐसे ही महाकुंभ में फूल बेचने वाली एक लड़की मोनालिसा भी वायरल हो गई। मोनालिसा की खूबसूरती देख लोग दीवाने हो गए और फोटो-वीडियो के लिए कतारें लगने लगीं। मोनालिसा ने महाकुंभ में वायरल होते ही अपने घर का रास्ता नापा। लेकिन इससे पहले ही उनकी किस्मत चमक गई है। अब मोनालिसा को फिल्म मिल गई है। मोनालिसा अब फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आने वाली हैं। फिल्म को डायरेक्टर सनोज मिश्रा बना रहे हैं। सनोज मिश्रा ने अपनी फिल्म  ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ के लिए मोनालिसा को कास्ट किया है। 

राजकुमार राव के बड़े भाई भी आएंगे नजर

जानकारी के मुताबिक इस फिल्म में राजकुमार राव के बड़े भाई अमित राव भी इस फिल्म में अहम किरदार निभाते नजर आ सकते हैं। अमित राव की भी ये डेब्यू फिल्म होने वाली है। फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू हो जाएगी। सनोज मिश्रा ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर इसकी जानकारी दी है। सनोज वीडियो में मोनालिसा के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। सनोज मिश्रा ने बताया कि ‘मैं  इन्हें कास्ट करने के लिए इनके गांव आया हूं। मैं इन्हें खोजते हुए प्रयागराज भी गया था, लेकिन ये वहां नहीं मिलीं। इसके बाद मुझे इनके घर आना पड़ा। ये बहुत ही मासूम लोग हैं। मैंने इनके करियर बनाने की जिम्मेदारी उठाई है।’ बता दें कि मोनालिसा को इस फिल्म में कास्ट करने के बाद मुंबई में इनकी एक्टिंग की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। 

कौन हैं सनोज मिश्रा? 

सनोज मिश्रा एक बॉलीवुड डायरेक्टर हैं और अब तक 5 फिल्में बना चुके हैं। सनोज की आखिरी फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी जिसका नाम था लफंगे नवाब। इससे पहले राम की जन्मभूमि, तराना, गांधीगिरी और महिदपुर जैसी फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं। अब सनोज मिश्रा मोनालिसा के साथ फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में साथ काम करते नजर आएंगे। 

कौन हैं मोनालिसा?

मोनालिसा का नाम असल नाम मोनि भोसले है। मोनि इंदौर की रहने वाली हैं। मोनि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में रुद्राक्ष और मालाएं बेच रही थीं। इसी दौरान किसी ने उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल दीं। इसके बाद मोनि की खूबसूरती देख लोग दीवाने हो गए और उनकी आंखों की तारीफ करने लगे। देखते ही देखते मोनि वायरल हो गईं और उन्हें सोशल मीडिया यूजर्स ने नया नाम मोनालिसा दे दिया। वायरल होने के बाद महाकुंभ में लोग उनके साथ फोटो और वीडियो बनाने लगे। इससे तंग आकर मोनि खुद अपने गांव लौट आईं। अब यहीं आकर डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उनके साथ फिल्म साइन कर ली है। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *