‘मेहरी से लड़बा’, प्यार में नोक झोंक पर बना गाना, लोगों को पसंद आ रहा माही श्रीवास्तव का अंदाज


Bhojpuri Song

Image Source : INSTAGRAM
भोजपुरी गाना

भोजपुरी सिनेमा की एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव अपने नए गाने ‘मेहरी से लड़बा’ से लोगों का दिल जीत रही हैं। वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स का ये गाना गुरुवार को रिलीज हो गया है। इस गाने में प्रेमी और प्रेमिका के बीच प्यार और प्यार भरी तकरार देखने को मिल रही है।  फेमस सिंगर गोल्डी यादव की सुरीली आवाज में गाया हुआ और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की शानदार अदायगी से भरपूर भोजपुरी लोकगीत ‘मेहरी से लड़बा’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

इस गाने में सिंगर गोल्डी यादव की मधुर आवाज का जादू खूब चल रहा है। तो वहीं एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव इंडियन आउट फिट पहने अपनी कातिल अदाओं और तीखे नैनों से लोगों को दीवाना बना रही हैं। इस गाने को श्रोताओं का भरपूर प्यार मिल रहा है। इस गीत के वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव का पति अक्सर उससे झगड़ा व लड़ाई करते रहता है। जिसे समझाते हुए वह कहती हैं कि ‘बाते बाते में करेला हल्ला, देखि देखि हंसे टोला मोहल्ला, बोला ना तू कहिया सुधरबा हो कहिया सुधरबा, जब मेहरी अपना तू लड़बा, बलम प्यार केकरा से करबा।’ 

क्या बोले गाने के कलाकार?

इस गाने को लेकर माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘यह गाना पति-पत्नी की नोंक-झोंक पर बनाया गया है। जोकि अक्सर पति और पत्नी के बीच कहा सुनी की सिचुएशन बन जाती है। इस अलग कॉन्सेप्ट के गाने की शूटिंग करके दिल खुश हो गया। इस गाने में हमने खूब मस्ती की जो वीडियो में भी दिख रही है। इस गाने को ढ़ेर सारा प्यार देने के लिए मैं अपने फैंस और ऑडियंस को तहेदिल से धन्यवाद देती हूं। इतना साफ-सुथरा गाना बनाने के लिए रत्नाकर सर को भी बहुत-बहुत धन्यवाद। मुझे उम्मीद है कि यह गाना जल्द ही मिलियन क्लब में शामिल हो जाएगा।’

वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स ने बनाया है गाना

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘मेहरी से लड़बा’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने शानदार अदायगी किया है। इस गाने को गीतकार मुकेश मिश्रा ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव एंड रंजन, कोरियोग्राफर एमके गुप्ता जॉय, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *