होमवर्क नहीं करने पर शिक्षिका ने छात्र का सिर फोड़ा, स्कूल में जमकर हुआ हंगामा


शिक्षिका ने छात्र को पीटा


शिक्षिका ने छात्र को पीटा

राजस्थान के झुंझुनू जिले के बटवालान मोहल्ले में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। चौथी कक्षा के छात्र को होमवर्क पूरा नहीं करने पर उसकी शिक्षिका ने बुरी तरह पीट दिया। इस घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने स्कूल में विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।

शिक्षिका ने पट्टी बांधकर घर भेज दिया

दरअसल, बुधवार दोपहर करीब 1:00 बजे की यह घटना है, जब चौथी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र अजहर को उसकी शिक्षिका प्रेमलता ने होमवर्क पूरा नहीं करने पर डंडे से मारा। मारपीट इतनी गंभीर थी कि बच्चे के सिर से खून बहने लगा। इसके बावजूद शिक्षिका ने उसे अस्पताल ले जाने की बजाय सिर्फ पट्टी बांधकर उसके भाई के साथ घर भेज दिया।

घटना के बाद स्कूल में जमकर हुआ हंगामा

जब परिजनों को इस घटना की जानकारी मिली, तो वे तुरंत स्कूल पहुंचे और वहां हंगामा कर दिया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण भी स्कूल में एकत्रित हो गए और शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और शिक्षिका प्रेमलता को थाने लेकर गई। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। 

परिजनों और स्थानीय लोगों का आक्रोश

छात्र अजहर के पिता अब्दुल रहीम ने बताया कि उनका बेटा चौथी कक्षा में पढ़ता है और स्कूल में पढ़ाई को लेकर हमेशा उत्साहित रहता है, लेकिन जब वह घर पहुंचा, तो उसके सिर पर गहरी चोट के निशान थे। पूछताछ करने पर बेटे ने पूरी घटना बताई, जिससे परिजन बेहद आक्रोशित हो गए। उन्होंने तुरंत उसे बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। स्थानीय लोगों ने स्कूल प्रशासन से शिक्षिका के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

(रिपोर्ट- अमित शर्मा)

ये भी पढ़ें-

Mahakumbh 2025: ‘एक-एक श्रद्धालु को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी’, सीएम योगी ने मीटिंग में दिए ये खास निर्देश

VIDEO: क्लास में स्टूडेंट ने महिला प्रोफेसर की मांग में भरा सिंदूर, वायरल वीडियो से मचा बवाल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *