42 लाख रुपये में मिल रहा है iPhone 15 Pro Max, जानें ऐसा क्या हुआ कि यहां पहुंच गई कीमत


iPhone, iPhone 15 Pro Max, iPhone 15 Price, iPhone 15 Sale Offer, iPhone 15 Price, Apple

Image Source : फाइल फोटो
आईफोन 15 में आपको शानदार कैमरा सेटअप मिलता है।

आपने अभी तक लाख, दो लाख रुपये के आईफोन देखें होंगे लेकिन अब कुछ आईफोन्स 40 लाख रुपये तक की कीमत में मिल रहे हैं। शायद आपको ऐसी बात पर भरोसा नहीं होगा लेकिन, सच में ऐसा है। दरअसल अमेरिका में जब से टिक टॉक बैक की खबर सामने आई है तब से कुछ स्मार्टफोन सेलर्स इसे कमाई का जरिया बना रहे हैं।  eBay और Facebook Marketplace जैसे कई दूसरे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ऐसे आईफोन्स सेल किए जा रहे हैं जिनमें Tik Tok पहले से इंस्टाल है। 

इन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म में टिक टॉक इंस्टाल वाले आईफोन्स की कीमत 45,000 यूएस डॉलर से भी ज्यादा पहुंच गई है। ebay ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की बात करें तो यहां पर Tik Tok वाले iPhone 15 Pro Max को 45,000 यूएस डॉलर यानी करीब 38,70,000 रुपये में सेल किया जा रहा है। वहीं आईफोन 13 को 20 हजार डॉलर यानी करीब 17 लाख रुपये में सेल किया जा रहा है। 

iPhone, iPhone 15 Pro Max, iPhone 15 Price, iPhone 15 Sale Offer, iPhone 15 Price, Apple

Image Source : फाइल फोटो

यूएस में कुछ सेलर्स लाखों रुपये में बेच रहे आईफोन 15 स्मार्टफोन।

लाखों में पहुंची आईफोन की कीमत

आपको बता दें कि ebay में iphone 15 pro max With Tik Tok and CapCut वेरिएंट को 49,999 यूएस डॉलर यानी करीब 42,99,914 रुपये में सेल किया जा रहा है। इन प्लेटफॉर्म पर इतनी भारी कीमत में आईफोन्स बेचे तो जा रहे हैं लेकिन फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है कि इस कीमत पर इन्हें किसी ने खरीदा भी है या नहीं।

iPhone, iPhone 15 Pro Max, iPhone 15 Price, iPhone 15 Sale Offer, iPhone 15 Price, Apple

Image Source : फाइल फोटो

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म में कुछ आईफोन्स 40 लाख रुपये से ज्यादा कीमत में मिल रहे हैं।

आपको बता दें के अमेरिका में ऐपल और गूगल के ऐप स्टोर पर TikTok उपलब्ध नहीं है। यह ऐप यहां पर टेम्परेरी रूप से उपलब्ध नहीं है लेकिन जिन यूजर्स के स्मार्टफोन पर यह पहले से इंस्टाल है वह अभी भी इसे इस्तेमाल कर पा रहे हैं। नए यूजर्स अपने फोन में Tik Tok को इंस्टाल नहीं कर सकते हैं। डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद ऐसा लगता है कि टिक टॉक को राहत मिलेगी लेकिन फिलहाल अभी ऐप स्टोर पर इसकी वापसी नहीं हुई है। 

यह भी पढ़ें- BSNL के 99 रुपये के प्लान ने बढ़ा दी सबकी टेंशन, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग ने करोड़ों यूजर्स की कराई मौज





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *