Apple यूजर्स के लिए वॉर्निंग, तुरंत अपडेट करें अपना iPhone और Mac, बडे़ डेटा लीक का खतरा!


  • सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने एप्पल आईफोन और मैकबुक यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है। सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल के इन-हाउस सिलिकॉन चिप में कोई खामी देखी गई है, जिसकी वजह से कंपनी के डिवाइसेज प्रभावित हो सकते हैं। अमेरिकी कंपनी के आईफोन में इस्तेमाल होने वाले A सीरीज और लैपटॉप के M सीरीज वाले कुछ चिप में इस दिक्कत का पता चला है।

    Image Source : FILE

    सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने एप्पल आईफोन और मैकबुक यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है। सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल के इन-हाउस सिलिकॉन चिप में कोई खामी देखी गई है, जिसकी वजह से कंपनी के डिवाइसेज प्रभावित हो सकते हैं। अमेरिकी कंपनी के आईफोन में इस्तेमाल होने वाले A सीरीज और लैपटॉप के M सीरीज वाले कुछ चिप में इस दिक्कत का पता चला है।

  • एप्पल के ये चिप iPhone, iPad और  Mac में इस्तेमाल होते हैं। सिक्योरिटी रिसर्च के मुताबिक, इस दिक्कत की वजह से डिवाइस की मेमोरी में सेंध लगाया जा सकता है। साथ ही, गूगल मैप्स, आईक्लाउड कैलेंडर जैसे ऐप्स का डेटा भी लीक हो सकता है। ऐसे में यूजर्स को जल्द अपने डिवाइस को लेटेस्ट पैच के साथ अपडेट कर लेना चाहिए।

    Image Source : FILE

    एप्पल के ये चिप iPhone, iPad और Mac में इस्तेमाल होते हैं। सिक्योरिटी रिसर्च के मुताबिक, इस दिक्कत की वजह से डिवाइस की मेमोरी में सेंध लगाया जा सकता है। साथ ही, गूगल मैप्स, आईक्लाउड कैलेंडर जैसे ऐप्स का डेटा भी लीक हो सकता है। ऐसे में यूजर्स को जल्द अपने डिवाइस को लेटेस्ट पैच के साथ अपडेट कर लेना चाहिए।

  • सिक्योरिटी फर्म Ars Technica की रिपोर्ट में कहा गया है कि 2022 से लेकर अब तक लॉन्च हुए सभी Mac लैपटॉप इसकी वजह से प्रभावित हो सकते हैं। इसके अलावा 2023 के बाद वाले सभी iMac, 2021 के बाद के सभी iPad Pro, iPad Air, iPad Mini और सितंबर 2021 के बाद के सभी iPhone इसकी वजह से प्रभावित हो सकते हैं।

    Image Source : FILE

    सिक्योरिटी फर्म Ars Technica की रिपोर्ट में कहा गया है कि 2022 से लेकर अब तक लॉन्च हुए सभी Mac लैपटॉप इसकी वजह से प्रभावित हो सकते हैं। इसके अलावा 2023 के बाद वाले सभी iMac, 2021 के बाद के सभी iPad Pro, iPad Air, iPad Mini और सितंबर 2021 के बाद के सभी iPhone इसकी वजह से प्रभावित हो सकते हैं।

  • रिसर्चर्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि यह दिक्कत इन सिलिकॉन चिप में दो साइड चैनल अटैक किए जा सकते हैं। हैकर्स इन चिप के एल्गोरिदम और क्रायोग्राफिक डिफेंस को भेदने में सफल हो सकते हैं। A और M सीरीज के चिप के एल्गोरिदम में इस्तेमाल की गई ऑप्टिमाइजेशन तकनीक की वजह से हैकर्स इन पर अटैक कर सकते हैं।

    Image Source : FILE

    रिसर्चर्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि यह दिक्कत इन सिलिकॉन चिप में दो साइड चैनल अटैक किए जा सकते हैं। हैकर्स इन चिप के एल्गोरिदम और क्रायोग्राफिक डिफेंस को भेदने में सफल हो सकते हैं। A और M सीरीज के चिप के एल्गोरिदम में इस्तेमाल की गई ऑप्टिमाइजेशन तकनीक की वजह से हैकर्स इन पर अटैक कर सकते हैं।

  • सितंबर 2021 के बाद लॉन्च होने वाले iPhones की बात करें तो iPhone 13, iPhone 14, iPhone 15 और लेटेस्ट iPhone 16 सीरीज के आईफोन इसकी वजह से प्रभावित हो सकते हैं। यही नहीं, iPhone SE 2022 या iPhone SE 3 यूजर्स का डेटा भी हैकर्स के हाथ लग सकता है।

    Image Source : FILE

    सितंबर 2021 के बाद लॉन्च होने वाले iPhones की बात करें तो iPhone 13, iPhone 14, iPhone 15 और लेटेस्ट iPhone 16 सीरीज के आईफोन इसकी वजह से प्रभावित हो सकते हैं। यही नहीं, iPhone SE 2022 या iPhone SE 3 यूजर्स का डेटा भी हैकर्स के हाथ लग सकता है।

  • एप्पल की तरफ से इस तकनीकी खामी को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि, सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने यूजर्स को अपने डिवाइस को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर के साथ अपडेट करने की सलाह दी है।

    Image Source : FILE

    एप्पल की तरफ से इस तकनीकी खामी को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि, सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने यूजर्स को अपने डिवाइस को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर के साथ अपडेट करने की सलाह दी है।





  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *