Fact Check: सीएम योगी ने अखिलेश यादव के साथ महाकुंभ में ली सेल्फी? जानें क्या है वायरल तस्वीर की सच्चाई


fact check

Image Source : PTI
फैक्ट चेक

Originally Fact Checked by PTI: सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की एक कथित तस्वीर शेयर हो रही है। सीएम योगी इस तस्वीर में सपा नेता अखिलेश यादव के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर को शेयर कर यूजर्स दावा कर रहे है कि प्रयागराज महाकुंभ 2025 में अखिलेश यादव के साथ सीएम योगी ने सेल्फी ली। हालांकि पीटीआई फैक्ट चेक की जांच में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ। जांच में पता चला कि वायरल तस्वीर AI जनरेटेड है, जिसे यूजर्स गलत दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।

दावा:

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर यूजर टिंकू यादव ने 26-1-2025 को वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “प्रयागराज महाकुंभ में अखिलेश भैया के साथ योगी जी ने ली सेल्फी कमेंट कर बताएं सही है या गलत (jay shree hanuman ji maharaj)” पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।

fact check

Image Source : PTI

फैक्ट चेक

वहीं, एक अन्य यूजर समाजवादी एक सोच ने 17-1-2025 को वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “इस तस्वीर पर आप क्या कहेंगे?” पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।

fact check

Image Source : PTI

फैक्ट चेक

पड़ताल:

पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क ने वायरल तस्वीर का सच जानने के लिए संबंधित कीर्वड से सर्च किया लेकिन हमें एक भी ऐसी खबर नहीं मिली, जो वायरल दावे की पुष्टि करती हो। तस्वीर को ध्यान से देखने पर हमें वायरल तस्वीर के AI निर्मित होने संभावना लगी।

जांच को बढ़ाते हुए हमने एआई डिटेक्टर टूल Sightengine की मदद  से स्कैन किया। जांच में सामने आया कि इस तस्वीर को संभवतः एआई टूल्स के जरिये  तैयार किया गया है। Sightengine  पर मिले रिजल्ट के अनुसार, वायरल तस्वीर 78 प्रतिशत AI निर्मित है। रिजल्ट का स्क्रीनशॉट यहां देखें।

fact check

Image Source : PTI

फैक्ट चेक

वहीं, वायरल तस्वीर का सच जानने के लिए हमने एक अन्य एआई डिटेक्टर टूल ‘Wasitai’ की सहायता ली, “Wasit” के अनुसार भी ये तस्वीर संभवतः AI निर्मित है। रिजल्ट का स्क्रीनशॉट यहां देखें।

fact check

Image Source : PTI

फैक्ट चेक

हमने सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा नेता अखिलेश यादव के सभी सोशल मीडिया को अकाउंट्स को खंगाला, हमें वायरल हो रही ये तस्वीर कहीं पर भी नहीं मिली। हमारी अब-तक की जांच से यह साफ है कि सीएम योगी और अखिलेश यादव की वायरल हो रही यह सेल्फी संभवतः एआई टूल्स की मदद से तैयार की गई है और इसे गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।

दावा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा नेता अखिलेश यादव के साथ ली सेल्फी।

तथ्य

पीटीआई फैक्ट चेक की जांच में वायरल दावा फर्जी निकला।

निष्कर्ष

हमने सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा नेता अखिलेश यादव के सभी सोशल मीडिया को अकाउंट्स को खंगाला, हमें ये तस्वीर कहीं पर भी नहीं मिली। हमारी अब तक की जांच से यह साफ है कि सीएम योगी और अखिलेश यादव की वायरल हो रही यह सेल्फी संभवतः एआई टूल्स की मदद से तैयार की गई है और इसे गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।

(Disclaimer: यह फैक्ट चेक मूल रूप से PTI News द्वारा किया गया है, जिसे Shakti Collective की मदद से India TV ने पुन: प्रकाशित किया है)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *