TRAI की निर्देश के बाद Jio, Airtel और Vi ने अपने यूजर्स के लिए दो सस्ते वॉइस ओनली प्लान पेश किए हैं, जिनमें 365 दिनों तक की वैलिडिटी मिलती है। हालांकि, किसी भी टेलीकॉम कंपनी ने यूजर्स के लिए बिना डेटा यानी वॉइस ओनली वाला ऐसा कोई प्लान नहीं लॉन्च किया है, जिसमें 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इन वॉइस ओनली प्लान के आने के बाद टेलीकॉम कंपनियों ने अपने कुछ प्लान को लिस्ट से हटा भी दिया है। ट्राई के निर्देश के बाद Jio के पास 28 दिन वाला एक सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान है, जिसमें उन्हें भरपूर डेटा मिलता है।
84 दिन वाला सबसे सस्ता प्लान
Jio का यह रिचार्ज प्लान 249 रुपये में आता है। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी के इस 28 दिन वाले प्लान में यूजर्स पूरे भारत में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स को फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलता है। सबसे अच्छी बात यह है कि कंपनी अपने इस रिचार्ज प्लान में भरपूर डेटा भी ऑफर कर रही है।
जियो के इस सस्ते प्लान में यूजर्स को डेली 1GB डेटा और 100 फ्री SMS का लाभ मिलेगा। इस तरह से यूजर्स इस प्लान में 28GB डेटा का लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा जियो के कम्प्लिमेंटरी ऐप्स का एक्सेस मिलेगा। इसके अलावा जियो के पास 209 रुपये वाला भी प्लान है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 1GB डेटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 22 दिनों की है।
Jio का 200 दिन वाला प्लान
Jio अपने यूजर्स के लिए 200 दिन वाला भी रिचार्ज लेकर आया है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 2.5GB डेटा ऑफर किया जाता है। जियो ने अपने इस प्लान को पिछले साल 11 दिसंबर को न्यू ईयर ऑफर के तहत लॉन्च किया था। जियो के इस प्लान की कीमत 2025 रुपये है और इसमें पूरे भारत में किसी भी नंबर पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग के साथ डेली 100 फ्री SMS का लाभ मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को इसमें अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें – iPhone यूजर्स बिना नेटवर्क के भी कर पाएंगे कॉल, एलन मस्क ने काम किया आसान