बिहार: BPSC के अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मी को जमीन पर पटका, 350 छात्रों के खिलाफ FIR दर्ज-VIDEO


पटना में BPSC अभ्यर्थी ने पुलिसकर्मी को जमीन पर पटका

Image Source : INDIA TV
पटना में BPSC अभ्यर्थी ने पुलिसकर्मी को जमीन पर पटका

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC)  70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 में अनियमितताओं को लेकर छात्र सड़कों पर हैं। BPSC 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 को रद्द किए जाने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार को आयोग के कार्यालय के सामने बेली रोड पर प्रदर्शन करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। इस दौरान प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थियों ने एक पुलिस पदाधिकारी को सड़क पर  गिरा दिया। 

पुलिस ने 30 लोगों को हिरासत में लिया

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पटना पुलिस ने 350 प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों के खिलाफ गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज की है। 30 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने कहा कि जहां आयोग का कार्यालय स्थित है, वह प्रतिबंधित क्षेत्र है। वहां किसी भी तरह के प्रदर्शन की अनुमति नहीं है।

‘नहीं किया गया लाठीचार्ज’, पुलिस ने किया स्पष्ट 

पटना के जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने स्पष्ट किया कि प्रदर्शनकारियों पर ‘कोई लाठीचार्ज’ नहीं किया गया है, लेकिन उन पर पुलिस मुख्यालय राजभवन और मुख्यमंत्री आवास जैसे महत्वपूर्ण स्थानों में बेली रोड सड़क यातायात को बाधित करने के लिए मामला दर्ज किया गया है। 

हिरासत में लिए 30 लोगों में से 26 पटना के नहीं

जिलाधिकारी ने बताया पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को भड़काने के आरोप में 30 लोगों को हिरासत में लिया है। प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों के साथ भी मारपीट की है। पुलिस ने 350 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। उन्होंने कहा कि हिरासत में लिए गए कुल 30 लोगों में से 26 पटना के रहने वाले नहीं हैं।

इस जगह पर नहीं थी प्रदर्शन की अनुमति

जिलाधिकारी ने कहा कि वे बीपीएससी कार्यालय की ओर बढ़ना चाहते थे, जिसकी पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने अनुमति नहीं दी। सुरक्षाकर्मियों के बार-बार अनुरोध के बावजूद उन्होंने सड़क खाली करने से इनकार कर दिया। यह प्रतिबंधित क्षेत्र है और ऐसी जगह नहीं है जहां विरोध प्रदर्शन की अनुमति हो। 

प्रदर्शनकारियों की ये थी मांग

उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने सड़क खाली करने से इनकार किया तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। प्रदर्शनकारियों ने बीपीएससी कार्यालय के पास सड़कों पर लेटकर यातायात बाधित कर दिया। बीपीएससी अभ्यर्थी गुरुवार को बड़ी संख्या में आयोग कार्यालय के पास एकत्र हुए थे और 13 दिसंबर को राज्यभर में आयोजित एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 को रद्द करने की अपनी मांग दोहराई। इस मांग को आयोग पहले ही खारिज कर चुका है। पटना हाई कोर्ट 13 दिसंबर को हुई परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका पर 31 जनवरी 2025 दिन शुक्रवार को सुनवाई करेगा।

रिपोर्ट- बिट्टू कुमार 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *