महाकुंभ भगदड़: रवि किशन का विपक्ष पर हमला, बोले- ये तो चाहते ही थे कि कोई घटना हो


भाजपा सांसद रवि किशन का विपक्ष पर हमला।

Image Source : PTI
भाजपा सांसद रवि किशन का विपक्ष पर हमला।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में भव्य महाकुंभ का आयोजन जारी है। करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु हर रोज गंगा, यमुना, सरस्वती के त्रिवेणी संगम में स्नान कर रहे हैं। बीते बुधवार को मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ में ऐतिहासिक भीड़ जुटी जिस कारण वहां थोड़ी देर के लिए भगदड़ जैसी स्थिति बन गई जिस कारण 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। वहीं, कई लोग घायल भी हुए हैं। इस घटना को लेकर विपक्षी दल योगी सरकार पर हमलावर हैं। वहीं, अब भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन ने इस मुद्दे पर विपक्षी दलों पर बड़ा हमला बोला है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।

‘ये तो इंतज़ार कर रहे थे…’- रवि किशन

भाजपा सांसद रवि किशन ने विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहा- “ये लोग तो इंतज़ार कर रहे थे कि कोई घटना (महाकुंभ में हुई भगदड़ दुर्घटना) हो जिससे प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी को घेरा जाए। यह गलत है। उस दिन करोड़ो श्रद्धालु महाकुंभ में आए थे। सालों बाद हिन्दुत्व जगा है, उसी माहौल में यह दुखद घटना हुई है।”

जनता और श्रद्धालुओं को दुख हो रहा- रवि किशन

भाजपा सांसद रवि किशन ने महाकुंभ में हादसे को लेकर कहा कि यह घटना हम सभी के लिए पीड़ा जनक है। इस पर सरकार जांच बैठा चुकी है लेकिन किसी की मृत्यु पर राजनीति करने से दुखद और कुछ नहीं है। रवि किशन ने कहा कि हम जान रहे हैं कि मिल्कीपुर का चुनाव है। 2027 में चुनाव की रोटियां सेकनी हैं, कुछ और नहीं था तो यही। रवि किशन ने कहा कि इस राजनीति से जनता और श्रद्धालुओं को दुख हो रहा है।

AAP दिल्ली हार रही- रवि किशन

वहीं, भाजपा सांसद रवि किशन ने दिल्ली विधानसभा चुनावों पर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा- “AAP-दा दिल्ली हार रही है। जनता का विश्वास इन पर से उठ चुका है। हम 40 विधानसभा क्षेत्रों में जा चुके हैं। जनता इनकी किसी बात पर विश्वास नहीं करने वाली है। जनता को मोदी की गारंटी पर विश्वास है। जनता AAP के झूठे वादों और नर्क की जिंदगी से उबरना चाहती है।”

ये भी पढ़ें- महाकुंभ: भंडारे के भोजन में मिला दी राख, थाना प्रभारी निलंबित, देखें Video

प्रयागराज में 4 फरवरी तक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध की खबर निराधार, मजिस्ट्रेट ने समझाई पूरी बात

 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *