सुपरमॉडल से बना सुपरस्टार, देता रहा फ्लॉप पर फ्लॉप, 26 साल छोटी लड़की से रचाया दूसरा ब्याह, सास भी हैं उम्र में छोटी


milind soman ankita konwar

Image Source : INSTAGRAM
मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर।

90 के दशक में एक ऐसा चेहरा बॉलीवुड में कदम रखा, जिसे देखने वाले देखते ही रह गए। इसके चेहरे से नजर हटा पाना भी मुश्किल था। पर्सनालिटी में गजब का चार्म और करिश्मा था। रूप-रंग, कद-काठी हर मामले में इस एक्टर को पूरे नंबर मिल रहे थे। मॉडलिंग की दुनिया का बाजीगर कहा जाने वाला ये एक्टर सिनेमा में एंट्री के साथ ही छाप छोड़ने लगा, लेकिन तमाम खूबियों के बाद भी इसके खाते में एक भी हिट फिल्म नहीं आती, जिसे इसने अपने दम पर चलाया हो। पर्सनल लाइफ को लेकर ये हैंडसम हंक हमेशा चर्चा में रहा। सुपरमॉडल से पहली शादी तो दूसरी खुद से 26 साल छोटी लड़की से की। कई अफेयर्स के चर्चे रहे, लेकिन इस सबके बाद भी न इस एक्टर के पास काम की कोई कमी हुई और न इसकी पॉपुलेरिटी पर कोई फर्क पड़ा। 

एक्टिंग में रखा कदम

हम बात कर रहे हैं भारत के पहले सुपरमॉडल और एक्टर मिलिंद सोमन की। 50 साल की उम्र में ट्रायथलॉन जीतकर ‘आयरन मैन’ कहे जाने वाले मिलिंद सोमन किसी पहचान के मोहताज नहीं। पहली बार म्यूजिक वीडियो ‘मेड इन इंडिया’ से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा। उनकी फिटनेस को देख लड़कियां उनकी दीवानी हो गईं। 90 के दशक में वो सुपरस्टार बन गए और अपने अंदाज से लोगों के दिलों पर कब्जा कर लिया। मिलिंद सोमन आज कई न्यूकमर मॉडल्स के लिए प्रेरणा हैं। मिलिंद सोमन ने फिल्मों में आने से पहले टीवी के छोटे पर्दे पर काम किया। वो टीवी शो ‘ए माउथफुल ऑफ स्काई’ में पहली बार नजर आए। इसके बाद उन्होंने ‘सी हॉक्स’ और ‘कैप्टन व्योम’ में काम किया। 

यहां देखें तस्वीरें

इस फिल्म से किया डेब्यू

इन सभी टीवी शो की सफलता ने उन्हें फिल्मों में रोल दिलाने शुरू कर दिए। ‘तरकीब’ से मिलिंद सोमन ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। ’16 दिसंबर’, ‘भेजा फ्राई’, ‘जोड़ी ब्रेकर्स’, ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘इमरजेंसी’ और कई फिल्मों में मिलंद का स्वैग देखने को मिला। 59 साल के मिलिंद सोमन अपनी फिटनेस और गुड लुक्स न्यूकमर्स को भी मात देते हैं। मिलिंद सोमन की निजी जिंदगी हमेशा ही चर्चा में रही। मिलिंद ने साल 2006 में फ्रेंच मॉडल मयलिन जैपनोई से शादी की। ये शादी 3 साल ही चल सकी और 2009 में दोनों अलग हो गए। इसके बाद एक्टर ने कई साल बाद साल 2018 में अपनी गर्लफ्रेंड अंकिता कोंवर से शादी की। अंकिता एक एयरहोस्टेस थी और एक्टर से उम्र में 26 साल छोटी थी। उम्र दोनों के प्यार में कभी फासले पैदा नहीं कर सकी। लोगों को इस ऐज गैप ने हैरान जरूर किया, लेकिन दोनों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। 

कई हीरोइनों से जुड़ा नाम

मिलिंद ने खुद इस बाद का भी खुलासा किया कि उनकी सास भी उम्र में उनसे छोटी हैं।  एक्टर की मां ने उनकी इस शादी के फैसले पर शुरुआत में कई सवाल भी किए, लेकिन उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वो 26 साल छोटी लड़की को ही लाइफ पार्टनर के रूप में देखते हैं। कहा जाता है कि मिलिंद ने अंकिता से शादी से पहले कई लड़कियों को डेट किया। उनका नाम गुल पनाग, मधु सप्रे, शहाना, दीपानिता शर्मा जैसी कई एक्ट्रेसेज के साथ जुड़ा।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *