सोनिया गांधी ने द्रौपदी मुर्मू पर की विवादित टिप्पणी, जवाब देते हुए राष्ट्रपति भवन ने कहा- ”Poor Taste”


droupadi murmu sonia gandhi

Image Source : PTI
द्रौपदी मुर्मू, प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी

नई दिल्ली: राष्ट्रपति भवन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संसद में अभिभाषण पर कांग्रेस नेताओं की टिप्पणियों को अस्वीकार्य बताते हुए शुक्रवार को कहा कि ये ”खराब स्वाद वाली” और “दुर्भाग्यपूर्ण” थी। इससे पद की गरिमा को ठेस पहुंची है। राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि ऐसा हो सकता है कि ये नेता हिंदी जैसी भारतीय भाषाओं के मुहावरे और विमर्श से वाकिफ नहीं हों, इसलिए इस तरह की गलत धारणा बना ली। राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘किसी भी मामले में, ऐसी टिप्पणियां गलत, दुर्भाग्यपूर्ण और पूरी तरह से टालने योग्य हैं।’’

सोनिया गांधी की टिप्पणी पर राष्ट्रपति भवन का बयान

राष्ट्रपति भवन ने कहा, ‘‘संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर मीडिया को प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पार्टी के कुछ प्रमुख नेताओं ने ऐसी टिप्पणियां की हैं, जो स्पष्ट रूप से पद की गरिमा को ठेस पहुंचाती हैं, इसलिए ये अस्वीकार्य हैं।’’ राष्ट्रपति कार्यालय के बयान के मुताबिक, इन नेताओं ने कहा है कि राष्ट्रपति अंत तक ‘‘बहुत थक गई थीं’’ और वह मुश्किल से बोल पा रही थीं।

बयान में कहा गया, ‘‘राष्ट्रपति भवन यह स्पष्ट करना चाहता है कि यह धारणा पूरी तरह गलत है। राष्ट्रपति किसी भी समय थकी नहीं थीं। वास्तव में, उनका मानना ​​है कि हाशिए पर पड़े समुदायों, महिलाओं और किसानों के लिए बोलना, जैसा कि वह अपने संबोधन के दौरान कर रही थीं, कभी भी थकाऊ नहीं हो सकता है।’’

सोनिया गांधी ने क्या कहा?

दरअसल, राष्ट्रपति द्वारा संसद की संयुक्त बैठक में अपना अभिभाषण समाप्त करने के तुरंत बाद, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को अभिभाषण पर चर्चा करते देखा गया। सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में सोनिया गांधी को यह कहते हुए सुना गया, ‘‘राष्ट्रपति, अंत तक बहुत थक गई थीं। वह मुश्किल से बोल पा रही थीं… Poor Thing’’

यह भी पढ़ें-

राष्ट्रपति के संबोधन पर राहुल और सोनिया गांधी के बयान से मचा घमासान, भाजपा बोली- माफी मांगिए

CM सिद्धारमैया के खिलाफ MUDA केस में शिकायत दर्ज कराने वाले को 6 महीने जेल की सजा, जानें पूरा मामला

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *