‘हैलो! आपका अकाउंट हो गया है हैक’, जानिए कैसे अमेरिकी नागरिकों को ठगता था ये गैंग? पुलिस ने 7 को दबोचा


फर्जी कॉल कर अमेरिकी नागरिकों के साथ ठगी

Image Source : META AI
फर्जी कॉल कर अमेरिकी नागरिकों के साथ ठगी

पुलिस ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। जहां से साइबर अपराधी अमेरिकी नागरिकों को ठगने के लिए उन्हें निशाना बनाते थे। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुछ दिन पहले मीरा रोड के हातकेश इलाके में चल रहे इस फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारा और सात लोगों को गिरफ्तार किया। 

अनधिकृत लेनदेन का देते थे झांसा

पुलिस के अनुसार, आरोपी खुद को एक प्रतिष्ठित ई-कॉमर्स कंपनी का कर्मचारी बताकर अमेरिकी नागरिकों को फोन करते थे। वे दावा करते थे कि उनके खातों को हैक कर लिया गया है। उनके नाम पर कोई अनधिकृत लेनदेन हुआ है। 

तत्काल रद्दीकरण शुल्क चुकाने की भी बात

अपराध शाखा के सहायक पुलिस आयुक्त मदन बल्लाल और वरिष्ठ निरीक्षक अविराज कुरहाडे ने कहा कि साइबर ठग पीड़ितों से कहते थे कि यदि वे तत्काल रद्दीकरण शुल्क नहीं चुकाते तो उनके बैंक खातों से जुर्माना काट लिया जाएगा। इसी बात का झांसा देकर वह उनके अकाउंट से रुपये उड़ा देते थे।

फर्जी कॉल करके बना रहे थे पैसे

इसके साथ ही पुलिस ने कहा कि पीड़ितों को अलग-अलग बैंक खातों में पैसे भेजने या गिफ्ट वाउचर खरीदने के लिए मजबूर किया जाता था, जिसे आरोपी बाद में भुना लेते थे। इसी तरह वह अमेरिका में फर्जी कॉल करके पैसे बना रहे थे। 

पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया

पुलिस ने सात आरोपियों को हिरासत में लिया है और मुख्य आरोपियों के रूप में 30 वर्षीय शाहरुख शेख और 27 वर्षीय इमरान खान की पहचान की है।  इस फर्जी कॉल सेंटर से लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य डिजिटल उपकरण भी जब्त किए गए हैं। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। पुलिस को शंका है कि ऐसे फर्जी कॉल सेंटर महाराष्ट्र के और भी जिलों में चल रहे होंगे।

भाषा के इनपुट के साथ





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *