Airtel के 84 दिन वाले सस्ते प्लान ने सबकी बोलती कर दी बंद, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा डेटा


Airtel 84 days plan

Image Source : FILE
एयरटेल रिचार्ज प्लान

Airtel ने हाल ही में अपने कई प्रीपेड रिचार्ज प्लान का रिवाइज किया है। कंपनी ने अपने दो वॉइस ओनली प्लान लॉन्च करने के बाद कुछ प्लान्स को बंद करने का फैसला किया है। साथ ही, कंपनी ने कुछ नए प्लान्स भी अपनी वेबसाइट पर लिस्ट किए हैं। एयरटेल ने हाल में 84 दिन वाला एक सस्ता प्लान अपनी वेबसाइट पर लिस्ट किया है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ फ्री डेटा और SMS का भी लाभ दिया जाता है। एयरटेल का यह प्लान 84 दिन वाले वॉइस ओनली प्लान के मुकाबले करीब 100 रुपये महंगा है।

Airtel का 84 दिन वाला प्लान

एयरटेल का यह रिचार्ज प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। कंपनी के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलता है। कंपनी अपने इस प्लान में 900 फ्री SMS ऑफर कर रही है। साथ ही, यूजर्स को कुल 7GB हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलेगा। एयरटेल का यह प्रीपेड प्लान खास तौर पर उन यूजर्स के लिए है, जो अपना नंबर केवल कॉलिंग और इमरजेंसी डेटा के लिए इस्तेमाल करते हैं। इस प्लान की कीमत 548 रुपये है।

एयरटेल ने अपने 84 दिन के वॉइस ओनली रिचार्ज प्लान को 469 रुपये में लॉन्च किया है। इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में कहीं भी कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को इसमें कुल 900 फ्री SMS का लाभ मिलेगा। यह प्लान TRAI के आदेश के बाद उतारा गया है, जिसमें यूजर्स को केवल कॉलिंग और फ्री SMS का लाभ मिलता है।

Airtel का 77 दिन वाला प्लान

एयरटेल के 77 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान में भी यूजर्स को पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलता है। कंपनी का यह प्लान 489 रुपये की कीमत में आता है। इसमें यूजर्स को कुल 600 फ्री SMS का लाभ मिलता है। साथ ही, इसमें यूजर्स को इंटरनेट चलाने के लिए 6GB डेटा का लाभ मिलता है।

यह भी पढ़ें – Garena Free Fire MAX Redeem Codes: लेटेस्ट रिडीम कोड्स फ्री में दिलाएंगे Diamonds समेत कई आइटम





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *