GHKKPM Review: सवी-रजत के जाते ही नई एंट्री का दिखा कमाल, लीप के बाद पहले एपिसोड से मची धूम


Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Review

Image Source : INSTAGRAM
गुम है किसी के प्यार में रिव्यू

‘गुम है किसी के प्यार में’ की शुरुआत 2020 में नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा भट्ट को लीड रोल में कास्ट करने से हुई थी। बाद में, शो में एक लीप आया और भाविका शर्मा, शक्ति अरोड़ा और सुमित सिंह को देखा गया। कुछ महीनों के बाद, शो की कास्ट में बदलाव हुआ और हितेश भारद्वाज को मेल लीड के तौर पर कास्ट किया गया। अब, एक बार फिर शो की पूरी कास्ट में बदलाव हुआ है और ‘गुम है किसी के प्यार में’ का नया सीजन शुरू हो गया है। सवी और रजत के शो को अलविदा कहने के बाद पहले एपिसोड में नए चेहरों को कास्ट किया गया, लीप के बाद सीरियल की कहानी में फिर से कई नए मोड़ देखने को मिलने वाले हैं।

कास्ट में है दम तो कहानी ने तोड़ा दम 

नए सीजन का पहला एपिसोड कल रात स्टार प्लस पर प्रीमियर हुआ और सोशल मीडिया पर नेटिजेंस शो के बारे में खूब चर्चा कर रहे हैं। ‘गुम है किसी के प्यार में’ की नई कास्ट और कहानी को लेकर लोगों तरह-तरह के रिव्यू शेयर कर रहे हैं। जहां परम सिंह और सनम जौहर को उनके काम के लिए अच्छे रिव्यू मिले हैं तो वहीं वैभवी हंकारे को नेटिजेंस से मिले-जुले रिव्यू मिल रहे हैं। ‘गुम है किसी के प्यार में’ के नए सीजन में फिर से नए किरदार पुरानी कहानी पेश करने वाले हैं।

गुम है किसी के प्यार में रिव्यू

एक नेटिजन ने पोस्ट किया, ‘#GhumHaiKisikeyPyaarMeiin #ParamSingh शो में परम बहुत अच्छे लग रहे हैं। मुझे यह कहने की जरूरत नहीं है कि गाने के दौरान परम ने जो बारीकियों से गाना गया हैं, वह बहुत कमाल था… बहुत अच्छे से एंट्री की है।

दूसरे एक्स यूजर ने लिखा, ‘दोस्तों मैं #GhumHaiKisikeyPyaarMeiin रोज देखने वाला हूं। पर सिर्फ तब तक जब तक #SanamJohar का किरदार अच्छा है… सनम का किरदार खत्म हो जाएगा तो मैं शो देखना बंद कर दूंगा और प्लीज प्लीज उनको डांस सीन्स भी दे। वह भारत के सबसे अच्छे डांसर हैं।’

वैभवी के बारे में बात करते हुए एक नेटिजन ने पोस्ट किया, ‘एमएल #ParamSingh और #SanamJohar दोनों बहुत अच्छे लग रहे हैं साथ में।’ वहीं परम सिंह का किरदार भी लोगों को पसंद आ रहा है। शो में तीनों की एंट्री ने लोगों का दिल जीत लिया है।

‘गुम है किसी के प्यार में’ के निर्माताओं ने नए चेहरों के साथ एक नया सीजन शुरू किया है। अब भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज के बाद नए कलाकार छाए हुए हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *