भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले को 15 रनों से अपने नाम करने के साथ अब सीरीज को भी एक मैच रहते हुए 3-1 से अपने नाम कर लिया है। इस मुकाबले में टीम इंडिया टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी, जिसमें हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे की 53-53 रनों की पारी दम पर 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 181 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। वहीं टारगेट का पीछा करते हुए एक समय इस मैच में इंग्लैंड की टीम हावी दिख रही थी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड की पारी 19.4 ओवर्स में 166 रन बनाकर सिमट गई। भारतीय टीम की तरफ से रवि बिश्नोई और हर्षित राणा ने 3-3 विकेट अपने नाम किए।
खबर में अपडेट जारी है…
ये भी पढ़ें
IND vs ENG: हार्दिक और शिवम दुबे का बड़ा कमाल, तोड़ा 4 साल पुराना रिकॉर्ड